Advertisement
कांग्रेस के विक्सल व भाजपा के बसंत समेत सहित पांच ने परचा भरा, सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में, स्क्रूटनी आज
सिमडेगा : कोलेबिरा विधान सभा उप चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को पांच प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. इस तरह कुल सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. नामांकन के अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी के बसंत सोरेंग, कांग्रेस पार्टी के विक्सल कोंगाड़ी, झारखंड पार्टी होरो गुट के प्यारा मुंडू, आम आदमी पार्टी […]
सिमडेगा : कोलेबिरा विधान सभा उप चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को पांच प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. इस तरह कुल सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. नामांकन के अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी के बसंत सोरेंग, कांग्रेस पार्टी के विक्सल कोंगाड़ी, झारखंड पार्टी होरो गुट के प्यारा मुंडू, आम आदमी पार्टी के विनोद केरकेट्टा एवं निर्दलीय प्रत्याशी बसंत डुंगडुंग शामिल हैं.
इससे पूर्व झारखंड पार्टी के मेनोन एक्का व राष्ट्रीय सेंगेल पार्टी के अनिल कंडुलना नामांकन कर चुके हैं. इस प्रकार सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. चार दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 20 दिसंबर को मतदान होगा तथा 23 दिसंबर को मतगणना होगी.
समाहरणालय में रही गहमागहमी
सोमवार को नामांकन को लेकर समाहरणालय में गहमागहमी रही. नामांकन के अंतिम दिन पांच नामांकन हुए. सभी प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ जुलूस की शक्ल में समाहरणालय पहुंचे थे. हालांकि समर्थकों को समाहरणालय के मुख्य द्वार से बाहर ही रोक दिया जा रहा था. प्रत्याशी सहित सिर्फ पांच लोगों को ही निर्वाची पदाधिकारी के कमरे में जाने दिया जा रहा था.
कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारियों का रहा जमावड़ा
कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी विक्सल कोंगाड़ी के नामांकन के अवसर पर प्रदेश पदाधिकारियों का जमावड़ा रहा. झारखंड प्रभारी सह पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ आरपीएन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार, सांसद धीरज प्रसाद साहू, लोहरदगा विधायक सुखदेव भगत, पूर्व सांसद प्रदीप बलमुचु, पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव, पूर्व विधान सभा उपाध्यक्ष केएन त्रिपाठी, देवेंद्र नाथ, शिव कुमार भगत, रोशन बरवा, कालीचरण मुंडा, प्रदेश महिला अध्यक्ष गुजन सिंह सहित अन्य प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी यहां मौजूद थे.
उक्त सभी जुलूस में भी शामिल हुए. इसके अलावा जुलूस में पूर्व विधायक थियोदोर किड़ो, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष बेंजामिन लकड़ा, जिलाध्यक्ष अनूप केसरी, महिला अध्यक्ष सीमा सीता एक्का, प्रवक्ता रंधीर रंजन के अलावा काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
भाजपा प्रत्याशी के साथ थी विधायक
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बसंत सोरेंग भी जुलूस के शक्ल में नामांकन करने पहुंचे. उनके साथ विशेष रूप से विधायक विमला प्रधान, खिजरी विधायक रामकुमार पाहन, प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश, प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य साहू, प्रदेश एसटी मोर्चा महामंत्री अशोक बड़ाइक, लोक सभा प्रभारी विनय लाल, मुनी नाथ मिश्रा भी थे.
जुलूस की शुरुआत विधायक आवास से की गयी. कार्यकर्ता प्रत्याशी के समर्थन में नारेबाजी करते हुए समाहरणालय पहुंचे. जुलूस में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष संजय ठाकुर, दीपक पुरी, अनूप कुमार व संजय शर्मा सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे. उम्मीदवार बसंत सोंरेंग ने कहा कि उनकी जीत निश्चित है. चुनाव में खड़िया जाति के अलावा अन्य लोगों का भी पूर्ण समर्थन मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement