युवा सम्मेलन का आयोजन
सिमडेगा : एसएस पल्स टू उच्च विद्यालय के सभागार में युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कोलेबिरा विधायक सह झारखंड पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एनोस एक्का उपस्थित थे. कार्यक्रम में एनोस एक्का ने कहा कि युवा शक्ति से ही राज्य का विकास संभव है. उन्होंने युवा शक्ति को राज्य की सबसे बड़ी संपदा बताते हुए कहा कि जिस समाज के युवक जागरूक होते हैं, उस समाज के विकास को कोई रोक नहीं सकता है. क्षेत्र के विकास की जिम्मेवारी भी युवाओं के हाथ में है.
युवा राजनैतिक एवं सामाजिक रूप से जागरूक हों और विकास में भागीदार बनें. उन्होंने कहा कि वह युवाओं के विकास के लिये जिले में शिक्षा, रोजगार एवं खेलकूद के लिये एक बेहतर माहौल तैयार करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जिले के युवा किसी भी समस्या को ले कर किसी भी समय उनसे मिल सकते हैं. समस्याओं का हर संभव प्रयास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि आत्म विश्वास एवं हौसले से किसी भी मंजिल को प्राप्त किया जा सकता है.
कार्यक्रम के दौरान सूरधारा ग्रुप द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम के दौरान झारखंड पार्टी के जिला प्रभारी ओम प्रकाश अग्रवाल, जिला अध्यक्ष मतियस बागे, महा सचिव बिरसा मांझी ने विचार व्यक्त करते हुए पार्टी द्वारा युवाओं के लिये बनायी गयी योजनाओं की जानकारी दी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से ललन प्रसाद, मनोज प्रसाद, धनराज गोयल, असगर खान, दीपक लकड़ा सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में एलिन कुल्लू, असीम सोरेंग, प्रताप बाड़ा, अरविंद लुगून, समीर कोंगाड़ी,विजय तिर्की, रोशन कुल्लू, अनुग्रह मिंज, कुलदीप कुजूर, बिंटु समद, महान सोरेंग, सुचिता तिर्की, रोशनी लकड़ा, प्रेमिका मिंज, प्रफुलित मिंज, सोसन बेक, संदीप बेक आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.