Advertisement
मेहनत से ही मिलेगी सफलता
ठेठइटांगर : डीएवी पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच सोमवार को शुरू हुई. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री उपस्थित थे. उन्होंने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. शांति का प्रतीक कबूतर भी उड़ाया. इस मौके पर बच्चों ने विभिन्न गीतों पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर […]
ठेठइटांगर : डीएवी पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच सोमवार को शुरू हुई. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री उपस्थित थे.
उन्होंने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. शांति का प्रतीक कबूतर भी उड़ाया. इस मौके पर बच्चों ने विभिन्न गीतों पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. प्रतियोगिता के पहले दिन 400 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, 1500 मीटर रेस व जलेबी रेस सहित अन्य स्पर्धाएं आयोजित की गयी. सफल प्रतिभागियों को अतिथियों ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया. उद्घाटन समारोह में उपायुक्त श्री भजंत्री ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता से बच्चों में कठिन परिश्रम करने की भावना जागृत होती है. साथ ही बच्चों को क्षमता को प्रदर्शित करने का मौका मिलता है.
उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में कोई हारे, कोई जीते यह बड़ी बात नहीं है, प्रतियोगिता में भाग लेना ही बड़ी बात है. हार के बाद ही जीत होती है. उपायुक्त ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने के लिए कठिन परिश्रम करना होगा. पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है. खेलकूद के माध्यम से भी भविष्य बनाया जा सकता है. स्वागत भाषण प्राचार्य एके सिन्हा ने दिया. कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरमैन शंकर लाल अग्रवाल व मुकेश श्रीवास्तव के अलावा काफी संख्या में अभिभावक व बच्चे उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement