Advertisement
अपने घरों में पार्टी का झंडा लगायेंगे कांग्रेसी
कांग्रेस पार्टी जिला समिति की बैठक सिमडेगा : कांग्रेस पार्टी जिला समिति की बैठक गुरुवार को हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामनारायण सिंह रोहिल्ला ने की. कहा गया कि सिमडेगा विधान सभा क्षेत्र के प्रत्येक बूथ के पांच-पांच कार्यकर्ताओं के घर पर पार्टी का झंडा लगाया जायेगा. इस कार्य के लिए प्रखंडवार प्रभारियों की नियुक्ति की […]
कांग्रेस पार्टी जिला समिति की बैठक
सिमडेगा : कांग्रेस पार्टी जिला समिति की बैठक गुरुवार को हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामनारायण सिंह रोहिल्ला ने की. कहा गया कि सिमडेगा विधान सभा क्षेत्र के प्रत्येक बूथ के पांच-पांच कार्यकर्ताओं के घर पर पार्टी का झंडा लगाया जायेगा.
इस कार्य के लिए प्रखंडवार प्रभारियों की नियुक्ति की गयी. पाकरटांड़ प्रखंड के लिए अजीत लकड़ा, प्रो रोशन टेटे, अमजद खान, भूषण बाड़ा, सिमडेगा नगर के लिए अनूप लकड़ा, डीडी सिंह, आकाश सिंह, वारिश रजा, पश्चिम पंचायत के लिए अनूप लकड़ा, अनूप केसरी, पूर्वी पंचायत के लिए अनूप लकड़ा, जोनसन मिंज, रावेल लकड़ा, केरसई प्रखंड के लिए डेविड तिर्की, खुशी राम कुमार, वाल्टर सोरेंग, शिशिर मिंज, कुरडेग के लिए देवनीश खलखो, मनोज जायसवाल, सीमा सीता एक्का, विजय, लिबनुस किंडो, सजित आइंद को प्रभारी बनाया गया. बैठक में गांधी मेला पर भी चर्चा की गयी. कहा गया कि दुकानदारों के लिए दर तय करने को लेकर उपायुक्त को आवेदन दिया गया था, किंतु इस पर कोई पहल नहीं की गयी, जो चिंता का विषय है.
बैठक में बेंजामानि लकड़ा, डीडी सिंह, अनूप केसरी, हाजी शहाबुद्दीन अंसारी, समी आलम, अनूप लकड़ा, ग्लोरिया सोरेंग, खुशी कुमार, प्रो रंजीत चौधरी, प्रो रोशन टेटे, मनोज जायसवाल, सीमा सीता एक्का, रोस प्रतिभा सोरेंग,अंजेला तिग्गा, मधुरा बा, अनूप बा, आकाश सिंह, वारिस रजा, रोसा केरकेट्टा, कृष्णा नाग, अमित लकड़ा, फ्रांसिस बिलुंग, देवनिश खलखो, शहाब खान व रावेल लकड़ा आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement