सिमडेगा: खूंटी, लोहरदगा, गुमला तथा सिमडेगा जिला के लिए 800 सहायक पुलिसकर्मियों का चयन कर लिया गया है. इसकी सूची संबंधित जिला के पुलिस केंद्र में लगा दी गयी है. सिमडेगा एसपी राजीव रंजन सिंह ने मंगलवार को चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया. श्री सिंह ने बताया कि चारों जिला से 27360 लोगों ने 800 पदों के लिए आवेदन किया था. दौड़ में 17849 अभ्यर्थियों ने सफलता पायी. 17338 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा में भाग लिया.
परीक्षा के बाद चयन समिति द्वारा 800 अभयर्थियों की सूची जार कर दी गयी. उन्होंने बताया कि बहाली में 33 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं को दिया गया.
गुमला जिला के लिए 300, लोहरदगा जिले के लिए 150, खूंटी जिला के लिए 200 तथा सिमडेगा जिला के लिए 150 सहायक पुलिस का चयन किया गया. चयनित अभ्यर्थियों की सूची संबंधित जिला पुलिस केंद्र में चिपका दी गयी है. श्री सिंह ने कहा कि चयनित सभी सहायक पुलिस को 10 अगस्त से 21 अगस्त तक संबंधित जिलों में योगदान दे देना है. योगदान देने के समय दो पास्पोर्ट साइज का फोटो व आवेदन के समय जमा किये गये प्रमाण-पत्रों को साथ लेकर आना है. योगदान के समय प्रमाण पत्र गलत पाये जाने पर उसकी बहाली रद्द कर दी जायेगी. श्री सिंह ने कहा कि उक्त बहाली पूर्णत: औपबंधिक है. किसी प्रकार का स्थायीकरण का दावा नहीं होगा.