Advertisement
मुक्त करा कर लायी गयी दोनों बच्चियां
सिमडेगा : मानव तस्करी निरोधक सिमडेगा इकाई द्वारा तीन बच्चियों को बरामद किया गया. कुरडेग वनगांव की दो बच्चियां अपने एक रिश्तेदार के साथ दिल्ली चली गयी थी. उसके रिश्तेदार ने उक्त दोनों को एक एजेंसी के माध्यम से गुड़गांव में काम पर लगा दिया, जहां उक्त बच्चियों का शोषण किया जा रहा था. परिजनों […]
सिमडेगा : मानव तस्करी निरोधक सिमडेगा इकाई द्वारा तीन बच्चियों को बरामद किया गया. कुरडेग वनगांव की दो बच्चियां अपने एक रिश्तेदार के साथ दिल्ली चली गयी थी. उसके रिश्तेदार ने उक्त दोनों को एक एजेंसी के माध्यम से गुड़गांव में काम पर लगा दिया, जहां उक्त बच्चियों का शोषण किया जा रहा था. परिजनों द्वारा जानकारी दिये जाने के बाद उक्त दोनों बच्चियों को मुक्त करा कर लाया गया.
इस कार्य में एएचटीयू थाना प्रभारी राजे कुमारी कुजूर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. इधर, केरसई भंडारटोली गांव की एक बच्ची दिल्ली जाने के लिए बस स्टैंड में भटक रही थी. सूचना पर एएचटीयू थाना प्रभारी वहां पहुंची तथा बच्ची को अपने कब्जे में ले लिया. फिलहाल सभी बच्चियां बाल कल्याण समिति के संरक्षण में हैं. समिति के सचिव तेजबल शुभम ने बताया कि सभी बच्चियों का कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में नामांकन कराया जायेगा. साथ ही अन्य सुविधा भी उपलब्ध करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement