19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चांडिल में सड़क चौड़ीकरण आज से, एक सप्ताह में बनेगा चिलगु पुल, बोले संजय सेठ

Road Widening in Chandil: करीब एक घंटे तक चली बैठक में डीसी ने अफसरों के साथ चांडिल में एनएच-33 की बदहाल स्थिति पर विस्तार से चर्चा की. डीसी ने कहा कि चांडिल में एनएच-33 की जर्जर स्थिति के कारण रोजाना लोगों काे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. डीसी ने एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को निर्देश जारी कर जल्द सड़क की मरम्मत कार्य शुरू करने को कहा.

Road Widening in Chandil: झारखंड, ओडिशा और बंगाल को जोड़नेवाले एनएच-33 पर चांडिल में सड़क चौड़ीकरण कार्य बुधवार से शुरू होगा. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह स्थानीय सांसद संजय सेठ ने मंगलवार दोपहर में उक्त निर्देश दिये. वे एनएचएआइ की प्रोजेक्ट डायरेक्टर एकता कुमारी के साथ चांडिल में एनएच-33 की बदहाल स्थिति का जायजा लेने स्थल निरीक्षण करने आये थे. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने एनएचएआइ अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि अब सड़क सुधार कार्य में किसी तरह की देरी नहीं होनी चाहिए.

डीसी को फोन पर सड़क जीर्णोद्धार के दिये आदेश

मंत्री ने सरायकेला डीसी नीतिश कुमार सिंह से फोन पर बातचीत कर बुधवार से प्राथमिकता के आधार पर सड़क का जीर्णोद्धार कार्य शुरू करने का आदेश दिया. वहीं, मौके पर मौजूद प्रोजेक्ट डायरेक्टर एकता कुमारी ने मंत्री को आश्वस्त किया कि एक सप्ताह के भीतर चिलगु पुल का भी निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा.

‘प्रभात खबर’ की रिपोर्ट का संजय सेठ ने लिया संज्ञान

प्रभात खबर ने मंगलवार को ‘पुराना आरओबी बना मुसीबत, रोजाना जाम आम बात’ और ‘अप्रोच रोड नहीं, 500 मीटर सड़क बेकार’ शीर्षक से प्रमुखता से रिपोर्ट छापी थी. इसके बाद मौके पर स्थिति का जायजा लेने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ पहुंचे थे. दूसरी ओर, सरायकेला जिला प्रशासन भी हरकत में आया. सरायकेला डीसी ने मामले में संज्ञान लेते हुए अपने ऑफिस में आपात बैठक बुलाई, जिसमें एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर, डीएफओ और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सड़क की मरम्मत के लिए निर्देश जारी किया गया : डीसी

करीब एक घंटे तक चली बैठक में डीसी ने अफसरों के साथ चांडिल में एनएच-33 की बदहाल स्थिति पर विस्तार से चर्चा की. डीसी ने कहा कि चांडिल में एनएच-33 की जर्जर स्थिति के कारण रोजाना लोगों काे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. डीसी ने एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को निर्देश जारी कर जल्द सड़क की मरम्मत कार्य शुरू करने को कहा.

लगातार तीन-चार माह तक हुई बारिश और वन विभाग से एनओसी मिलने में देरी के कारण सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा था. मैंने खुद विभाग से बात कर एनओसी दिलवायी है. एनएचएआइ ने विभाग में राशि भी जमा कर दी है. बुधवार से सड़क चौड़ीकरण शुरू होगा, जबकि चिलगु पुल का कार्य एक सप्ताह में शुरू कर दिया जायेगा.

संजय सेठ, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री

सरायकेला डीसी ने डीएफओ को तत्काल कार्रवाई के दिये आदेश

साथ ही, वन विभाग की जमीन पर एनओसी अटकी होने से ठप पड़े एनएच के पुल और चांडिल पाटा स्थित रेलवे ओवरब्रिज की स्थिति पर सरायकेला डीसी ने डीएफओ को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिये. डीसी ने एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर से कहा कि चांडिल में जर्जर सड़क की मरम्मत तुरंत शुरू करें.

Road Widening in Chandil: मौसम साफ होते ही 3-4 दिन में शुरू हो जायेगा काम

इस पर प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने कहा कि मौसम साफ मिलते ही 3-4 दिन ब्लॉक लेकर सड़क की मरम्मति का कार्य शुरू कर दिया जायेगा. मालूम हो कि एनएच-33 की सड़क लंबे समय से जर्जर है. इस मार्ग पर रोजाना 8 से 10 घंटे तक जाम लगता है, जिसमें वाहन की लंबी कतारें लगती हैं. इससे यात्रियों और स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बीते करीब एक माह से रोजाना ऐसी स्थिति बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें

16 साल की हो गयी दलमा की ‘रजनी’, जन्मदिन पर कटा 16 पाउंड का केक

झारखंड के आदिवासी विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी, फ्री में कर सकेंगे मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी

जयराम महतो 7 दिन तक न लोगों से मिलेंगे, न किसी कार्यक्रम में शामिल होंगे, जानें क्यों?

Ranchi Weather: और बढ़ा रांची का तापमान, आज ही जान लें कल कैसा रहेगा झारखंड का मौसम

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel