खरसावां.
खरसावां प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक हुई. इसमें एलडीएम वरुण चौधरी ने सभी बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ विभिन्न मानकों पर समीक्षा करते हुए ऋण उपलब्धता की स्थिति तथा मुख्य रूप से सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए उपलब्ध करायी जा रही सहायता की समीक्षा की. सभी बैंकों को केसीसी के प्राप्त आवेदनों का जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया. अधिक से अधिक किसानों को केसीसी ऋण उपलब्ध कराने, सभी बैंकों में केसीसी ऋण के लिए प्राप्त आवेदनों का रजिस्टर में संधारण करने तथा ससमय उनका निष्पादन करने का निर्देश दिया. स्कूली बच्चों का बैंकों में खाता खोलने का निर्देशखरसावां प्रखंड के वैसे 268 विद्यार्थी जिनका आधार कार्ड रहने बावजूद बैंक में खाता नहीं खोला गया है. उनका जल्द से जल्द निकटवर्ती बैंकों में खाता खोलने का निर्देश दिया गया. बैंकिंग सेवाओं को बेहतर बनाने तथा ग्राहकों के साथ अच्छा व्यवहार रखने का निर्देश दिया. साथ ही मुद्रा योजना, रोजगार सृजन कार्यक्रम, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन समेत अन्य योजनाओं के तहत लोगों को उपलब्ध कराए जाने वाले ऋण की समीक्षा भी समीक्षा की. बैठक में बीडीओ प्रधान माझी, सीओ कप्तान सिंकु समेत विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक, बीसी, जेएसएलपीएस, 15वीं वित्त आयोग व आवास के प्रखंड समन्वयक उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है