चांडिल. चांडिल प्रखंड के शहरबेड़ा व चिलगू में शनिवार को दो उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास ईचागढ़ विधायक सविता महतो, जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, जिप उपाध्यक्ष मधुश्री महतो व जिप सदस्य पिंकी लायक ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर व शिलापट अनवरण कर किया. विधायक सविता महतो ने कहा कि दोनों योजनाएं 15 वी वित्त फंड के अंतर्गत स्वीकृत हुई हैं. दोनों योजनाओं की कुल लागत लगभग 55 लाख रुपये है. इन परियोजनाओं से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आवश्यक सुविधाएं मिलेंगी और बच्चों व महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण में सुधार होगा. मौके पर ओम प्रकाश लायेक, काबलू महतो उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

