11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारियों के साथ जोड़ा सरजम बिरहोर बस्ती पहुंचे विधायक दशरथ गागराई, विकास पर चर्चा

खरसावां विधायक दशरथ गागराई शुक्रवार को आइटीडीए परियोजना निदेशक अरुण वाल्टर सांगा के साथ कुचाई के आदिम जनजाति बहुल जोड़ा सरजम गांव पहुंचे.

सरायकेला : खरसावां विधायक दशरथ गागराई शुक्रवार को आइटीडीए परियोजना निदेशक अरुण वाल्टर सांगा के साथ कुचाई के आदिम जनजाति बहुल जोड़ा सरजम गांव पहुंचे. यहां बिरहोर समुदाय के लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना.

ग्रामीणों ने बताया कि उनके समक्ष आजीविका सबसे बड़ी समस्या है. गांव में अधिकांश लोग पेड़ की छाल व सीमेंट की बोरी से रस्सी बना कर बेचते हैं, तब घर चलता है. ग्रामीणों ने पीवीटीजी ग्रामोत्थान योजना से बकरी, मुर्गी व सूकर पालन कर आजीविका चलाने की इच्छा जतायी.

रस्सी बनाने के कार्य में सरकार से सहयोग मांगा. गांव की एकमात्र इंटर पास युवती मुंगली बिरहोर ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र खोलने से बच्चों को शिक्षा के साथ पोषक भोजन भी मिल सकेगा. आदिम जनजाति समुदाय को मिलने वाले बिरसा आवास योजना के दो लोगों को छोड़ सभी लोगों को आवास मिल गया है.

गांव के अन्य दो लोगों को आवास उपलब्ध कराने की मांग की. इस दौरान कई लोगों ने तसर कोसा से सूत कताई कार्य करने की इच्छा जतायी. ग्रामीणों ने बताया कि घरेलू जलापूर्ति योजना पिछले तीन साल से ठप पड़ा है. घरों तक पानी नहीं पहुंचता है. इस दौरान बीडीओ मलय कुमार, मुखिया महेश्वर उरांव, पंचायत सचिव अशोक महतो, ग्राम प्रधान राउका बांकिरा मौजूद थे.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें