सरायकेला. डीसी रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टीबी फोरम की बैठक हुई. ऑनलाइन बैठक में टीबी मुक्त पंचायतों को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी. डीसी ने कहा कि यक्ष्मा के मरीजों की पहचान कर उन्हें दवा उपलब्ध कराएं, ताकि वे रोगमुक्त हो सके. जिला यक्ष्मा निवारण पदाधिकारी सीबी चौधरी ने बताया कि जिला में स्थित विभिन्न कंपनियों के सीएसआर के तहत टीबी से ग्रस्ति मरीजों को पोषाहार उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है. ताकि उन्हें दवा के साथ पोषाहार मिल सके. बैठक में डीसी ने कार्य योजना तैयार कर टीबी मरीजों को चिह्नित करने व दवा देकर टीबी मुक्त करने का निर्देश दिया. बैठक में सीएस डॉ एके सिन्हा, डीटीओ सीबी चौधरी सहित कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है