खरासवां.
कुचाई प्रखंड में स्थित आदर्श मध्य विद्यालय कुचाई में माधुरी सोय की अध्यक्षता शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस दौरान अभिभावकों से अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजने की अपील की गयी. स्कूल में बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत करने पर जोर दिया गया. पोषक क्षेत्र में ड्रॉपआउट शून्य करने, छात्रों के बीच लर्निंग गैप को पाटने, शिक्षा में माता-पिता की भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया. साथ ही पॉक्सो एक्ट, नशा उन्मूलन आदि पर विस्तृत चर्चा की गयी. बैठक में शिक्षक दैतारी लेंका एवं नारायण हेंब्रम ने प्रयास, प्रोजेक्ट इंपैक्ट और इको क्लब के गठन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. बैठक में श्रीमती माधुरी सोय ने मोबाइल के दुष्प्रभाव जानकारी देते हुए बच्चों को इससे दूर रखने की अपील की. साथ ही केवल पढ़ाई से संबंधित तथ्यों की जानकारी के लिए इंटरनेट का उपयोग करने पर बल दिया. इस दौरान ज्ञापन शिक्षक उत्तम कुमार प्रधान, मंजु पूर्ति, विजयता बांकिरा, हिमानी महतो, पांगेला मुदुइया, साधुचरण महतो आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

