खरसावां.
खूंटपानी के पुरुनिया गांव में प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक हुई. बैठक में पंचायत भवन में पुस्तकालय या कोचिंग सेंटर खोलने का निर्णय लिया गया. ग्रामीणों ने कहा कि शिक्षा से ही सभी बुराइयों का अंत होता है. शिक्षा भटके हुए युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ती है. मौके पर कोल्हान हेल्पिंग हैंड के संस्थापक प्रकाश लागुरी ने कहा कि पुस्तकालय खुलने से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को फायदा मिलेगा. पुस्तकालय के साथ फिजिकल एकेडमी भी खोला जायेगा. मैट्रिक व इंटर के विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग दी जायेगी. गांव की महिला समितियां ने भी पुस्तकालय खोलने पर जोर दिया. सर्वसम्मति से 2 नवंबर को लाइब्रेरी खोलने का निर्णय लिया. मौके पर मेनका होनहागा, मानकी चंद्रशेखर होनहागा, सीनी होनहागा, लक्ष्मी होनगागा, सुनीता होनहागा, जेमा होनहागा, बसंती होनहागा आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

