सरायकेला.
सरायकेला के संत फ्रांसिस डी सेल्स स्कूल मैदान ने जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से 22वां जिला एथलेटिक चैंपियनशिप का रविवार को समापन हुआ. प्रतियोगिता का दूसरा दिन उत्साह व रोमांच से भरा रहा. जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव सिकंदर महतो ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान 50 इवेंट्स का आयोजन किया गया. इसमें संत फ्रांसिस डी सेल्स स्कूल ओवरऑल चैंपियन बना. संत फ्रांसिस के खिलाड़ियों ने हर प्रतियोगिता में अपना दबदबा बनाये रखा. ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम करने वाले संत फ्रांसिस डी सेल्स स्कूल को प्रतियोगिता में 107 अंक प्राप्त हुए. वहीं विद्या ज्योति स्कूल, गम्हरिया 93 अंक लेकर उपविजेता रहा. प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया.इन्हें किया गया सम्मानित
अंडर-18 बालिका वर्ग : 200 मीटर दौड़ में प्रथम रानी कुमारी, द्वितीय फूलमनी मुंडा, तृतीय गुलंची सोरेन, अंडर-16 बालिका वर्ग: लंबी कूद में प्रथम सोलानी प्रमाणिक, द्वितीय अन्नपूर्णा कुमारी, तृतीय आरजू कुमारी, अंडर-16 बालक वर्ग: चक्का फेंक में प्रथम कृष्णा भूमिज, द्वितीय निलेश कुमार, तृतीय पंकज हांसदा, अंडर-18 बालक वर्ग: शॉटपुट में प्रथम अस्मित कुमार, द्वितीय अरबन झा, तृतीय मयंक बर्मन, अंडर-18 बालक वर्ग : 200 मीटर दौड़ में प्रथम सन्नी तिवारी, द्वितीय मिलन बालमुचू, तृतीय उज्ज्वल रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है