चांडिल. चांडिल बाइपास में रविवार को विश्व साइकिल दिवस को लेकर प्रखंड के विद्यालयों के 85 विद्यार्थियों ने साइकिल रैली निकाली. साइकिलिंग संघ के जिला अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि यह कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा. पर्यावरण प्रदूषण को रोकने में साइकिल का काफी महत्व है. हर व्यक्ति को रोजाना कम से कम आधा घंटा साइकिल चलाना चाहिए. मौके पर संघ के महासचिव दिलीप कुमार गुप्ता, जेसीए के सदस्य व एनआइएस कोच सतविंदर कौर, संघ के संयुक्त सचिव श्याम टुडू, अमित कुमार, सुमित्रा मुर्मू, सुशीला मुर्मू ,श्रीमती हांसदा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है