सरायकेला. रानी सती मंदिर परिसर में गुरुवार को चेंबर ऑफ कॉमर्स, सरायकेला की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रेम अग्रवाल ने की. बैठक में व्यापारियों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. उनके समाधान को लेकर सुझाव दिये गये. व्यापारियों ने सरायकेला, आदित्यपुर और गम्हरिया में आये दिन लगने वाले जाम को लेकर गहरी चिंता जतायी. उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्टिंग में हो रही परेशानी से व्यापार प्रभावित हो रहा है. इसके लिए प्रशासन को शीघ्र कदम उठाने की आवश्यकता है. बैठक में बढ़ते साइबर अपराधों पर चिंता जतायी गयी. सदस्यों ने कहा कि आम लोग और व्यापारी लगातार साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं. ऐसे में पुलिस को साइबर अपराध के खिलाफ व्यापक जागरूकता अभियान चलाना चाहिए, ताकि लोगों को इसके प्रति सचेत किया जा सके.बैठक में महासचिव मनोज चौधरी, आकाश अग्रवाल, आनंद अग्रवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है