राजनगर.
हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग (एनएच-220) पर राजनगर स्थित विद्युत सब-स्टेशन के पास रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई. मोटरसाइकिल सवार दो युवक दुर्घटनाग्रस्त खड़े हाइवा के पिछले हिस्से से जोरदार टकरा गए, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों की पहचान सरायकेला प्रखंड के सुवादा गांव निवासी आम्पा बास्के (30) और डोमन सोरेन (35) के रूप में हुई. पुलिस की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए एमजीएम जमशेदपुर रेफर किया. बाद में बेहतर इलाज के लिए उन्हें रिम्स, रांची भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है. मिली जानकारी के अनुसार, आम्पा बास्के और डोमन सोरेन टांगरानी गांव में फुटबॉल मैच देखने के बाद मोटरसाइकिल से लौट रहे थे. इसी दौरान राजनगर सब स्टेशन के पास पहले से दुर्घटनाग्रस्त खड़े हाइवा के पीछे उनकी मोटरसाइकिल तेज रफ्तार में टकरा गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक सिर पर गंभीर चोट के साथ सड़क पर गिर पड़े और मोटरसाइकिल हाइवा के नीचे फंस गयी. घटना के बाद एक अन्य हाइवा और जेसीबी चालक ने राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को मोटरसाइकिल के नीचे से निकाला और पुलिस को सूचना दी. राजनगर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवकों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गयी. स्थानीय लोगों का कहना है कि दुर्घटनाग्रस्त हाइवा सड़क किनारे बिना उचित संकेतक के खड़ा था, जिससे यह हादसा हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

