25.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : नारी सशक्तीकरण की पक्षधर थीं अहिल्याबाई

अहिल्याबाई होल्कर की 300वी जयंती पर शिव मंदिर में पूजा

सरायकेला. सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने शनिवार को अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर कुदरसाई शिव मंदिर में पूजा अर्चना की. मनोज चौधरी ने कहा कि पूरे भारतवर्ष में लोग परम शिव भक्त धर्म, सेवा और न्याय की प्रतिमूर्ति लोकमाता अहिल्याबाई के जीवन और कार्यों को स्मरण कर उन्हें याद किया.अहिल्याबाई ने नारी सशक्तीकरण की मिसाल पेश की है. हमारा दुर्भाग्य है कि हमें औरंगजेब, अकबर, हुमायूं का इतिहास तोड़ मरोड़कर कर हमें पढ़ाया गया. इतिहास की किताब से देश में कई वीर वीरांगनाओं ने जन्म लिया है. उनमें से एक पुण्य श्लोक अहिल्याबाई होलकर की सेवा और समर्पण मिशाल है. महारानी अहिल्याबाई होल्कर एक महान योद्धा और कुशल तीरंदाज होने के साथ-साथ दूरदर्शी और धार्मिक वीरांगना थी. उनके कार्यकाल में भारतीय संस्कृति को नया आयाम मिला. सनातन धर्म के लिए रानी अहिल्याबाई के अमर योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि सनातनी संस्कृति के पुनरुत्थान और मंदिरों के पुननिर्माण का कार्य भारत में सबसे ज्यादा किसी ने किया तो वह अहिल्याबाई थी. लगभग तीन दशकीय शासनकाल के दौरान न सिर्फ एक कल्याणकारी राज्य की स्थापना की, बल्कि पूरे देश को सांस्कृतिक एकता के सूत्र में बांधने की भी कोशिश की. उन्होंने मंदिर, धर्मशाला, सड़कें, कुआं, बावड़ियां,प्याऊ आदि का निर्माण करवाया था. कोई भूखा ना सोए इसके लिए उन्होंने जगह-जगह अन्नक्षेत्रों का निर्माण भी करवाया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel