खरसावां.
खरसावां प्रखंड की बिटापुर पंचायत के तेंतुलटांड़ गांव में सांप के काटने से युवक की मौत हो गयी. परिजन आनन-फानन में एंबुलेंस से सरायकेला सदर अस्पताल ले गये. अस्पताल में चिकित्सकों ने एंटीवेनम इंजेक्शन लगाया. इसके बावजूद सर्पदंश से पीड़ित युवक की हालात में सुधार नहीं आने पर परिजन जमशेदपुर के एक निजी अस्पताल ले गये. अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया. घटना रविवार तड़के चार बजे की है. जानकारी के मुताबिक, शनिवार की रात तेंतुलटांड़ गांव के पिंटू उरांव (23) अपने कमरे में जमीन पर सोया था. इस दौरान अहले सुबह तड़के चार बजे चित्ती सांप ने पिंटू के कान के पास काट लिया. सांप के काटते ही नींद से जाग कर पिंटू ने घरवालों को मामले की जानकारी दी.दो सप्ताह पहले हुई थी पिंटू उरांव की शादी
तेंतुलटांड़ के दिवंगत परशुराम उरांव के पुत्र पिंटू उरांव का विवाह करीब दो सप्ताह पूर्व हुआ था. पिंटू की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. पूरे गांव का माहौल गमगीन है. डॉक्टर ने उमस भरे मौसम को देखते हुए अंधेरे में बिना टॉर्च के बाहर न जाने की सलाह दी है. साथ ही उन्होंने जमीन पर न सोने, मच्छरदानी का उपयोग करने, हमेशा टॉर्च साथ रखने तथा सांप काटने की स्थिति में तुरंत अस्पताल पहुंचने की हिदायत दी है.
शुक्रवार को सर्पदंश की दो घटनाएं एक की मौत, दूसरे की बची जान
मौसम बदलने तथा उमस भरी गर्मी के बीच बारिश होने के साथ ही जिले में सर्पदंश के मामले बढ़ने लगे हैं. 16 मई की देर शाम कांड्रा (आजाद बस्ती) में तीन वर्षीय आयुष दास की सांप काटने से मौत हो गयी थी. जानकारी के अनुसार, आयुष दास को सांप के काटने के काफी देर बाद सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया. इसी वजह से उसकी मौत हो गयी. वहीं शुक्रवार की देर शाम सीनी के रोहित मंडल को सांप ने काट लिया था. समय पर सदर अस्पताल पहुंचने पर उपचार हुआ और उसकी जान बच गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है