9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : मॉनसून के दस्तक देते ही जिले में 72 मिमी हुई बारिश

खेतों में पानी भरने से किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर

सरायकेला.

माॅनसून के दस्तक देते ही सरायकेला-खरसावां सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में झमाझम बारिश हुई. मंगलवार से शुरू बारिश बुधवार की देर रात तक होती रही. बारिश से जहां खेतों में लबालब पानी भर गया, वहीं किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. लगातार बारिश से सरायकेला की प्रमुख दो नदियां खरकई व संजय नदी में जलस्तर बढ़ गया है. बारिश से सरायकेला शहरी क्षेत्र में कई जगह जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. सरायकेला गैरेज चौक से बिरसा चौक तक हाटसाही के समीप सड़क पर पानी जमा हो गया है. जिला समाहरणालय के बाहर निकासी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण पानी जमा हो गया है. सड़क पर पानी जमा होने से आवाजाही में राहगीरों को परेशानी हो रही है. नालियों के जाम होने से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है. वहीं जिला समाहरणालय के बाहर पानी का जमाव होने से आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लगातार बारिश होने से खेतों में पानी जमा हो गया है. जिन खेतों में बिचड़े उग आये हैं, उसमें बारिश लाभकारी होगा. सरायकेला-खरसावां में अधिकतर किसान छींटा विधि से ही खेती करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel