24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरायकेला में अदा की गयी ईद की नमाज

/रफोटो-18एसकेएल3- नमाज अदा करतेसरायकेला: सरायकेला, सीनी, कोलेबिरा, मुडीया, टेंटोपोशी, बालीगुमा, कमलपुर सहीत आसपास क्षेत्रों में धूमधाम से ईद मनायी गयी. इस दौरान सांप्रदायिक सौहार्द को कायम रखते हुए मुसलिम हिंदू सभी समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को मुबारक बाद देने लगे. शुक्रवार की रात जैसे ही ईद के चांद का दीदार हुआ तो खुशी […]

/रफोटो-18एसकेएल3- नमाज अदा करतेसरायकेला: सरायकेला, सीनी, कोलेबिरा, मुडीया, टेंटोपोशी, बालीगुमा, कमलपुर सहीत आसपास क्षेत्रों में धूमधाम से ईद मनायी गयी. इस दौरान सांप्रदायिक सौहार्द को कायम रखते हुए मुसलिम हिंदू सभी समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को मुबारक बाद देने लगे. शुक्रवार की रात जैसे ही ईद के चांद का दीदार हुआ तो खुशी का ठिकाना नही रहा.सुबह होते ही नये परिधान धारण कर क्या बच्चे क्या बुजुर्ग या महिलाएं सभी ने एक दूसरे को बधाई दी.शनिवार को सुबह ही समुदाय के लोग नहा धोकर ईदगाह मैदान में एकत्रित हुए और ईद की नमाज अदा की.सरायकेला राजबांध के ईदगाह मैदान में सुबह से ही नमाजियों की भीड़ लगने लगी. सरायकेला जामा मस्जिद में आठ बजे नमाज अदा किया गया जबकि ईदगाह मैदान में बाजार क्षेत्र , राजबांध के अलावे आसपास क्षेत्र के मुसलिम समुदाय के लोग एकत्रित हो कर पहले ईद की नमाज अदा किया इसके पश्चात मुबारक वाद देकर ईद मनाया. ईद पर लच्छा व सवैई का बाजार गर्म रहा .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें