फोटो18एसकेेल5- साफ सफाई करते हड़ताली कर्मीप्रतिनिधि,सरायकेला झारखंड लोकल बॉडिज इंप्लाइ फेडरेशन के बैनर तले सरायकेला नगर पंचायत के दैनिक वेतनभोगी सफाई कर्मियों का हड़ताल लगातार छठे दिन शनिवार को भी जारी रहा.हालांकि रथयात्रा के मद्देनजर हड़ताल में रहने के बावजूद सफाई कर्मियों ने शनिवार को काला बिल्ला लगा कर रथ जाने वाली रास्तों की सफाई की. हड़ताली कर्मियों ने कहा कि रथ यात्रा के मद्देनजर सफाई की गयी है, लेकिन हड़ताल जारी है. सफाई कर्मी हड़ताल के दूसरे दिन से लगातार नगर पंचायत के मुख्य द्वार पर ताला लगा कर अपनी मांगों के समर्थन में बैठे हैं. फेडरेशन अध्यक्ष अजंबर मुखी के नेतृत्व में आंदोलनरत कर्मियों ने कहा कि हमारी जायज मांगों पर सरकार विचार नहीं कर रही है. हड़ताल में शामिल कर्मियोंं मेंं दीपक मुखी, छोटका मुखी, दीपु मुखी, अजंबर मुखी, ईश्वरलाल मुखी, दुखु मुखी, पिंटु मुखी, टिलु मुखी, गणेश टेटरी, रवि मुखी, दुखु हांसदा, मंगल हांसदा, कान्हु सिंह सरदार, सुनिल मुखी, टुरकु मुखी, शंकर मुखी, दायमती मुखी, सरीता मुखी, सुरजमनी मुखी, द्रोपदी मुखी शामिल हैं. सफाई कर्मियों की मांग*जनवरी 2015 से जून माह तक बकाया वेतन का भुगतान किया जाय* 40 सेवानिवृत्त कर्मियों को पेंशन का लाभ दिया जाय* वर्षो से कार्यरत दैनिक मजदूरों को नियमित किया जाय* छठा वेतन मान लागू होने के बावजूद भी इसका भुगतान नहीं किया गया है उक्त राशि का भुगतान किया जाय.*अनुकंपा नियुक्ति में योग्यता को समाप्त किया जाय.इसके अलावे अन्य मांग भी शामिल है.
BREAKING NEWS
Advertisement
सफाई कर्मियों का हड़ताल लगातार छठे दिन जारी
फोटो18एसकेेल5- साफ सफाई करते हड़ताली कर्मीप्रतिनिधि,सरायकेला झारखंड लोकल बॉडिज इंप्लाइ फेडरेशन के बैनर तले सरायकेला नगर पंचायत के दैनिक वेतनभोगी सफाई कर्मियों का हड़ताल लगातार छठे दिन शनिवार को भी जारी रहा.हालांकि रथयात्रा के मद्देनजर हड़ताल में रहने के बावजूद सफाई कर्मियों ने शनिवार को काला बिल्ला लगा कर रथ जाने वाली रास्तों की सफाई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement