उमाकांत प्रधानफोटो18एसकेेल4- सरायकेला का नया थाना भवनसरायकेला.सरायकेला खरसावां जिले के सरायकेला समेत चार अन्य थाना को स्मार्ट व मॉडल थाना के रुप में विकसित किया जायेगा. मॉडल थाना में पदस्थापित अधिकारियों,पुलिस के जवान समेत शिकायत लेकर पहुंचने वाले फरियादियों के लिए सभी प्रकार के सहज व सुगम व्यवस्था उपलब्ध रहेगी ताकि किसी प्रकार की असुविधा ना हो.मॉडल थाना में होगी ऑन लाइन एफआइआर:एसपीपुलिस अधीक्षक श्री महथा ने बताया कि सर्वप्रथम मॉडल थाना में ऑन लाइन प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. इसके अलावे थाना में सुसज्जित स्वागत कक्ष,पदाधिकारी कक्ष,वायरलेस कमरा,इंट्रोगेशन कमरा व थाना सरिस्ता कमरा जैसे कई कमरा होंगे.जहां फरियादी के पहुंचने पर उन्हें अतिथिशाला का बोध हो. इसके अलावे बैठने के लिए समुचित कुर्सी,पेयजल के लिए फील्टर कृत शीतल जल समेत सारी व्यवस्था रहेगी.ये थाना होंगे मॉडलआदित्यपुर,गम्हरिया,सरायकेला व चौकाथाना के भव्य भवन का जल्द होगा उद्घाटनसरायकेला थाना परिसर में ही थाना के लिए बनाये गये भव्य व आलीशान भवन का जल्द उद्घाटन होगा. नये थाना भवन में मॉडल थाना के लिए जरुरी सारे संसाधन उपलब्ध है.इस संबंध मेंथाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि थाना भवन का निर्माण कार्य लगभग पुरा हो गया है बस कुछ काम बाकी है जो महज एक या दो दिनों में पूरा हो जायेगा इसके पश्चात सरायकेला थाना को पुराने भवन से नये भवन में शिफ्ट कर दिया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
सरायकेला समेत जिले के चार थाना होंगे मॉडल थाना
उमाकांत प्रधानफोटो18एसकेेल4- सरायकेला का नया थाना भवनसरायकेला.सरायकेला खरसावां जिले के सरायकेला समेत चार अन्य थाना को स्मार्ट व मॉडल थाना के रुप में विकसित किया जायेगा. मॉडल थाना में पदस्थापित अधिकारियों,पुलिस के जवान समेत शिकायत लेकर पहुंचने वाले फरियादियों के लिए सभी प्रकार के सहज व सुगम व्यवस्था उपलब्ध रहेगी ताकि किसी प्रकार की असुविधा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement