14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरायकेला व्यवहार न्यायालय परिसर में नये कोर्ट हाजत का हुआ उदघाटन

फोटो27एसकेएल7-फीता काट कर उदघाटन करतेप्रतिनिधि, सरायकेला सरायकेला व्यवहार न्यायालय परिसर में बने नये कोर्ट हाजत का उदघाटन शनिवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मो कासीम व एसपी इंद्रजीत महथा ने फीता काट कर की. मौके पर डीजे मो कासीम ने कहा कि नये कोर्ट हाजत से अब कैदी एक जगह पर रहेंगे और जो […]

फोटो27एसकेएल7-फीता काट कर उदघाटन करतेप्रतिनिधि, सरायकेला सरायकेला व्यवहार न्यायालय परिसर में बने नये कोर्ट हाजत का उदघाटन शनिवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मो कासीम व एसपी इंद्रजीत महथा ने फीता काट कर की. मौके पर डीजे मो कासीम ने कहा कि नये कोर्ट हाजत से अब कैदी एक जगह पर रहेंगे और जो सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी अच्छा है. गौरतलब है कि सरायकेला व्यवहार न्यायालय के नये भवन के निर्माण में कोर्ट हाजत काफी छोटा बनाया गया था. जिससे वहां पर पेशी के लिए लाये जाने वाले कैदियों को रखने में काफी मुश्किल होता था. मुख्य गेट के सामने कोर्ट हाजत होने के कारण सदैव असुरक्षित रहता था. अब नये कोर्ट हाजत में कैदियों को रखने के साथ सुरक्षा भी कड़ी रहेगी. मौके पर एसडीपीओ केवी रमन, अंचल निरीक्षक द्विवेदी कनक भूषण, थाना प्रभारी विनोद कुमार के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें