27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मलेरिया माह के तहत गांवों व स्कूलों में आयोजित किये गये जागरूकता कार्यक्रम: डॉ जुझार

फोटो26एसकेीळ5-जानकारी देते डॉ मांझीप्रतिनिधि, सरायकेलामलेरिया माह के तहत जिला के विभिन्न गांवों में ग्राम सभा के माध्यम से व स्कूलों में मलेरिया को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.उक्त जानकारी जिला मलेरिया नियंत्रण पदाधिकारी डॉ जुझार मांझी ने दी. उन्होंने बताया कि एक जून से मलेरिया माह मनाया जा रहा था. इस दौरान प्रत्येक […]

फोटो26एसकेीळ5-जानकारी देते डॉ मांझीप्रतिनिधि, सरायकेलामलेरिया माह के तहत जिला के विभिन्न गांवों में ग्राम सभा के माध्यम से व स्कूलों में मलेरिया को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.उक्त जानकारी जिला मलेरिया नियंत्रण पदाधिकारी डॉ जुझार मांझी ने दी. उन्होंने बताया कि एक जून से मलेरिया माह मनाया जा रहा था. इस दौरान प्रत्येक प्रखंड के एक- एक सुदूरवर्ती गांव में ग्राम सभा के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. जिसमें से सरायकेला प्रखंड में कोपे, कुचाई के छोटासेगोई, खरसावां के पतपत, राजनगर के बांदु, नीमडीह के कल्याणपुर, चांडिल के खुचीडीह, ईचागढ़ के बांदु, गम्हरिया के बुरूडीह शामिल हैं. इसके अलावा स्कूलों में लेख, निबंध प्रतियोगिता आयोजित कर स्कूली बच्चों के बीच भी जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. जिसमें से सर्वश्रेष्ठ तीन प्रतिभागी को पुरस्कृत किया गया. उन्होंने बताया कि मलेरिया के रोकथाम के लिए विभाग द्वारा कई योजनाएं चलायी जा रही है. जिसके तहत डीडीटी का भी छिड़काव किया जा रहा है. अब तक पहले चरण में लगभग 150 गांव में छिड़काव कर लिया गया है. मौके पर कॉर्डीनेटर सुष्मीता नायक भी उपस्थित थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें