27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉनसून ने दी दस्तक, हुयी झमाझम बारिश

फोटो23एसकेएल2- बारिश से सड़क पर जमा पानीसरायकेला. सरायकेला सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्र में मंगलवार को जम कर बारिश हुई. जिससे खेतों में पानी लबालब भर गये. मॉनसून के दस्तक देते ही सरायकेला में जम कर बारिश हुई. जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे. मंगलवार को दिन भर बारिश हुई. दिन के ग्यारह बजे से एक […]

फोटो23एसकेएल2- बारिश से सड़क पर जमा पानीसरायकेला. सरायकेला सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्र में मंगलवार को जम कर बारिश हुई. जिससे खेतों में पानी लबालब भर गये. मॉनसून के दस्तक देते ही सरायकेला में जम कर बारिश हुई. जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे. मंगलवार को दिन भर बारिश हुई. दिन के ग्यारह बजे से एक बजे तक मूसलधार बारिश होने से खेतों में पानी भर गये. गौरतलब है कि इस वर्ष मॉनसून देर से आने की खबर से किसानों के चेहरे में उदासी छा गयी थी परंतु बारिश के हो जाने से अब मुस्कान लौट आयी है. किसानों का कहना है कि यह बारिश धान की खेती के लिए काफी अच्छी है. अब धान के जो बिचड़े या पौधे हुए हैं उनमें अचानक ग्रोथ आयेगा. बारिश से दुर्गंधमय हुआ सरायकेलामंगलवार को हुई बारिश से सरायकेला शहरी क्षेत्र दुर्गंध मय हो गया. बारिश होने से नालियों का पानी सड़क पर बहने लगा. साथ ही नालियों की साफ- सफाई नहीं होने से वातावरण दुर्गंध मय हो गया. सरायकेला के विभिन्न चौक चौराहों में गंदगी भरी पड़ी है. पर्याप्त साफ- सफाई नहीं होने से व सड़कों पर जमा होने के कारण भी लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें