फ्लैग : आजसू ने मनाया 29वां स्थापना दिवसफोटो22एसकेएल3-शहीद निर्मल महतो के चित्र पर माल्यापर्ण करते आजसू नेतासरायकेला: आजसू सरायकेला खरसावां जिला कमेटी द्वारा स्थानीय परिसदन में 29वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. स्थापना दिवस समारोह में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष छवि महतो उपस्थित थे. समारोह की शुरुआत जिलाध्यक्ष महतो द्वारा वीर शहीद निर्मल महतो के चित्र पर माल्यापर्ण कर की गयी. इसके पश्चात सभी आजसू कार्यकर्ताओं ने बारी-बारी से उनके चित्र पर श्रद्धा के दो फूल चढ़ाये. जिलाध्यक्ष महतो ने कहा कि अलग राज्य आंदोलन कि चिनगारी आजसू ने लगायी थी आज राज्य अलग हुआ है इसमें आजसू का काफी महत्वपूर्ण योगदान है. अलग राज्य आंदोलन में कई आजसू कार्यकर्ताओं पर लाठी चली कई शहीद हुए तो कई को जेल का हवा खानी पड़ी. जिलाध्यक्ष महतो ने कहा कि राज्य में पंचायत चुनाव होने हैं इसके लिए आजसू कार्यकर्ताओं को अभी से तैयारी करने की जरूरत है ताकि अधिक से अधिक पंचायत प्रतिनिधि आजसू कार्यकर्ता ही रहें. समारोह को जिला उपाध्यक्ष अशोक महतो ने संबोधित करते हुए कहा कि आजसू पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मान करती है और उन्हें आगे बढ़ने का मौका प्रदान करती है. विस प्रभारी रामरतन महतो ने कहा कि आजसू कार्यकर्ता गांव-गांव जाएं और जन-समस्याओं का समाधान करें. समारोह को सत्यनारायण महतो ने भी संबोधित किया. मौके पर कालाचंद बेसरा, दिलीप महतो, अंगूर महतो, झाबु गोराई, नलिन महतो, गाडुम सोरेन, शिवकुमार साह, दिनेश हांसदा, कृष्णा सिंह के अलावा कई आजसू कार्यकर्ता उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
पंचायत चुनाव के लिए तैयारी करें कार्यकर्त्ता-छवि महतो
फ्लैग : आजसू ने मनाया 29वां स्थापना दिवसफोटो22एसकेएल3-शहीद निर्मल महतो के चित्र पर माल्यापर्ण करते आजसू नेतासरायकेला: आजसू सरायकेला खरसावां जिला कमेटी द्वारा स्थानीय परिसदन में 29वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. स्थापना दिवस समारोह में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष छवि महतो उपस्थित थे. समारोह की शुरुआत जिलाध्यक्ष महतो द्वारा वीर शहीद निर्मल महतो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement