सरायकेला : शिक्षक बहाली प्रक्रिया में जिन आवेदकों द्वारा अपने आवासीय व जाति प्रमाण पत्र अंचल अधिकारी द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र को जमा किया गया था, उनका मेधा लिस्ट जारी किया गया है और इसे बेवसाइट में डाल दिया गया है.
जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक सुरेश चंद्र घोष ने बताया कि जारी किये गये मेधा सूची की काउंसेलिंग 29 जनवरी को सामुदायिक भवन में होगी. जिसमें उन्हें अपने सभी मूल प्रमाण पत्र (जाति व आवासीय प्रमाण पत्र जो अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा निर्गत किया गया हो) उसे देना होगा.