19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : 18 ब्लैक स्पॉट चिह्नित

डीसी ने की सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

सरायकेला. डीसी नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई.

बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी गिरिजा शंकर महतो की ओर से पूर्व की बैठक में दिये गये निर्देश की जानकारी दी गयी. अप्रैल 2025 में विभिन्न क्षेत्र में 17 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, जिसमें 18 लोगों की मौत व 11 लोग घायल हुए हैं. जिले में 18 ब्लैक स्पॉट चिह्नित किये गये हैं. बैठक में उपायुक्त ने सड़क दुर्घटनाओं के प्रभावी नियंत्रण के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया.

मुख्य सड़क पर अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई करें

उपायुक्त ने कहा कि मुख्य सड़क, बाजार में अवैध वाहन पार्किंग, सड़क पर अतिक्रमण कर ठेला-दुकान लगाने वालों पर नियमसंगत करवाई करें. साथ ही बाजारों में स्थायी वाहन पार्किंग के लिए जगह चिह्नित कर कार्रवाई करें. समीक्षा में उपायुक्त ने कहा कि सभी चिह्नित 18 ब्लैक स्पॉट पर बोर्ड लगाएं. चिह्नित स्थलों पर ट्रैफिक पुलिस बल की तैनाती व संबंधित क्षेत्रों में पुलिस गश्ती दल का नियमित भ्रमण सुनिश्चित कराएं. उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के प्रभावी नियंत्रण के लिए किये जा रहे प्रयासों में सबकी सहभागिता आवश्यक है. सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन कर जागरूक नागरिक होने का परिचय दें. इस अवसर पर एसपी मुकेश लुणायत, डीडीसी आशीष अग्रवाल, अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार, अपर नगर आयुक्त आदित्यपुर रवि प्रकाश, जिला परिवहन पदाधिकारी गिरिजा शंकर महतो, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला निवेदिता नियति, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल अरविन्द कुमार बिन्हा, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय प्रदीप उरांव सहित सभी सीओ, सभी थाना प्रभारी एवं समिति सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel