21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : 13 स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन बनेंगे, खर्च होंगे 7.21 करोड़

सरायकेला-खरसावां जिले के अलग-अलग प्रखंडों में 13 स्वास्थ्य उप केंद्र भवन बनाये जायेंगे.

खरसावां.

सरायकेला-खरसावां जिले के अलग-अलग प्रखंडों में 13 स्वास्थ्य उप केंद्र भवन बनाये जायेंगे. कुचाई, गम्हरिया, चांडिल व ईचागढ़ में ये स्वास्थ्य उपकेंद्र बनाये जायेंगे. प्रत्येक स्वास्थ्य उप केंद्र के निर्माण पर 55 लाख 50 हजार रुपये खर्च होंगे. कुचाई के गोमियाडीह, तोडांगडीह व कोर्रा, चांडिल के रसुनिया, सुकसारी, मातकमडीह व काशीपुर, ईचागढ़ के बाबूडीह, गम्हरिया के नेंगटासाई, रघुनाथपुर, छोटा जामजोड़ा व छोटा गम्हरिया में स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन बनाये जायेंगे. इन स्वास्थ्य उप केंद्रों के बनने से संबंधित पंचायत के लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने लगेगी. साथ ही स्वास्थ्य उप केंद्रों में पदस्थापित एएनएम को भी कार्य करने में सहूलियत होगी. स्वास्थ्य उप केंद्रों के निविदा की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इन्हें एक वर्ष के भीतर पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए जिला परिषद को कार्यकारी एजेंसी बनाया गया है. 13 स्वास्थ्य उप केंद्र भवन के निर्माण की स्वीकृति मिलना, स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है.

चाइल्ड हेल्पलाइन की सेवाओं से ग्रामीण हुए अवगत

सरायकेला.

सरायकेला प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत नवागांव व मुड़कुम में सोमवार को चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की सेवाओं के संबंध में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में 1098 तक व्यापक पहुंच सुनिश्चित करना व बाल सुरक्षा व संरक्षण संबंधी विषयों पर लोगों को जागरूक करना था. इस दौरान ग्रामीणों को बताया कि आपातकालीन स्थिति में बच्चों की सहायता एवं सुरक्षा के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर निःशुल्क कॉल किया जा सकता है. इसके साथ ही ग्रामीणों को बाल विवाह, बालश्रम उन्मूलन, बाल तस्करी व बाल अधिकारों की रक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी. ग्रामीणों को बताया गया कि 1098 सेवा 24 घंटे उपलब्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel