19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरायकेला : अवैध गैस गोदाम का हुआ भंडाफोड़, मालिक सहित तीन गिरफ्तार

सरायकेला : चांडिल के कपाली थाना क्षेत्र अंतर्गत डोबो काड़ीपत्थर क्षेत्र में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से गैस गोदाम का पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. सरायकेला थाना में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर जानकारी देते हुए एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस को गुप्त […]

सरायकेला : चांडिल के कपाली थाना क्षेत्र अंतर्गत डोबो काड़ीपत्थर क्षेत्र में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से गैस गोदाम का पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. सरायकेला थाना में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर जानकारी देते हुए एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि डोबो काड़ीपत्थर में जो गैस गोदाम है वह सरकारी भूमि पर घनी आबादी वाले क्षेत्र में चलाया जा रहा है.

सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी अभियान चलाते हुए गैस गोदाम प्रोपराईटर अमनदीप सिंह से गोदाम संचालन को लेकर कागजात की मांग की, लेकिन गोदाम का किसी प्रकार का कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया और न ही किसी प्रकार डीसी द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया.

गैस गोदाम बगैर डीसी के एनओसी के घनी आबादी वाले क्षेत्र में संचालित किया जा रहा था साथ ही बिक्री पंजी व भंडारण पंजी भी जांच हेतु प्रस्तुत नहीं किया गया. जिसके कारण गैस गोदाम संचालक अमनदीप सिंह, सोनारी पूर्वी सिंहभूम, गैस गोदाम के मैनेजर मिथलेश साव सोनारी पूर्वी सिंहभूम, ट्रक चालक हलधर कुमार टुंडी धनबाद को गिरफ्तार कर लिया गया है.

साथ ही ट्रक संख्या डब्लु बी 41एच 7441 को जब्त कर गिया गया है. इनके खिलाफ एलपीजी रेगुलेशन एंड डिस्ट्रीब्युशन अंडर 2000 की धारा 7/8/10/11(5) विस्फोटक अधिनियम 1908 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में थाना प्रभारी सत्यदेव सिंह व अन्य उपस्थित थे.

दंडाधिकारी की उपस्थिति में की गयी छापेमारी

अवैध रूप से चल रहे गैस गोदाम का जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रियंका सिंह व अंचल अधिकारी प्रभात कुमार सिंह की उपस्थिति में एसडीपीओ चांडिल धीरेंद्र बंका व थाना प्रभारी कपाली सत्यदेव सिंह द्वारा छापामारी करते हुए भंडाफोड किया गया. छापामारी के पश्चात गैस गोदाम को सील करते हुए 192 पीस सिलेंडर को जब्त कर लिया गया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel