24 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहिबगंज के साइंस सेंटर में अंतरिक्ष दर्शन

साहिबगंज के साइंस सेंटर में अंतरिक्ष दर्शन

साहिबगंज में विज्ञान का नया केंद्र, आधुनिक साइंस सेंटर का उद्घाटन सुनील ठाकुर, साहिबगंज साहिबगंज जिले को विज्ञान और तकनीकी क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के उद्देश्य से एक भव्य साइंस सेंटर की स्थापना की गई है. यह केंद्र कोलकाता और पटना जैसे शहरों में स्थापित साइंस सेंटरों की तर्ज पर बनाया गया है, जो छात्रों, विज्ञान प्रेमियों और शोधकर्ताओं के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन के रूप में कार्य करेगा. साहिबगंज साइंस सेंटर विज्ञान और नवाचार की दुनिया में एक क्रांतिकारी पहल है. यह न केवल छात्रों और शोधकर्ताओं के लिए लाभकारी होगा, बल्कि आम नागरिकों को भी विज्ञान के रोमांचक सफर पर ले जायेगा. यह केंद्र क्षेत्र में वैज्ञानिक चेतना को बढ़ावा देने और अगली पीढ़ी को विज्ञान एवं तकनीकी क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए एक प्रेरणादायक मंच प्रदान करेगा. 1.47 करोड़ से बने साइंस सेंटर की विशेषताएं इस साइंस सेंटर का निर्माण जिला प्रशासन द्वारा डीएमएफटी फंड के तहत 1 करोड़ 47 लाख 50 हजार रुपये की लागत से किया गया है. यह सेंटर सिदो-कान्हू स्टेडियम के समीप स्थित पूर्व जवाहर नवोदय विद्यालय भवन में विकसित किया गया है. इसका उद्घाटन 28 फरवरी, साइंस डे पर या फिर किसी अन्य उपयुक्त दिन राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा किए जाने की संभावना है. इस अत्याधुनिक साइंस सेंटर को सिलीगुड़ी और हजारीबाग की 15 सदस्यीय विशेषज्ञ टीम ने मात्र चार महीनों में तैयार किया है. इसमें आठ विशिष्ट कक्ष बनाये गये हैं, जो विज्ञान के विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित करेंगे. स्पेस रूम से लेकर खनिज गैलरी तक, हर कक्ष एक अनूठा वैज्ञानिक अनुभव प्रदान करेगा. साइंस सेंटर की प्रमुख विशेषताएं 1. इंडस्ट्रियल रूम: मशीनों, रोबोटिक्स और मैन्युफैक्चरिंग की दुनिया में प्रवेश करने का अवसर मिलेगा. यहां आगंतुक भाप इंजन, कन्वेयर बेल्ट, 3डी प्रिंटर, रोबोटिक कुत्तों और अन्य आधुनिक मॉडलों को देख सकेंगे. 2. साइंस रूम: इस कक्ष में मज़ेदार और इंटरएक्टिव प्रयोगों के माध्यम से विज्ञान के मूलभूत सिद्धांतों को समझाया जायेगा. भौतिक और जीव विज्ञान के तत्वों को रोचक तरीके से प्रस्तुत किया जायेगा. 3. खनिज गैलरी: क्षेत्र के समृद्ध खनिज संसाधनों की जानकारी यहां उपलब्ध होगी. दुर्लभ खनिजों के गुण, उनके औद्योगिक और दैनिक उपयोगों को प्रदर्शित किया जायेगा. 4. इवोल्यूशन केव: यह कक्ष पृथ्वी और जीवन की विकास प्रक्रिया को रोचक ढंग से प्रस्तुत करेगा. आगंतुकों को समय की यात्रा करने का अनुभव मिलेगा. 5. आधुनिक कृषि क्षेत्र: स्मार्ट खेती, मृदा विश्लेषण और कृषि में नवीनतम तकनीकों की जानकारी प्रदान की जायेगी. 6. स्पेस रूम: इस कक्ष में आगंतुक ब्रह्मांड की गहराइयों में प्रवेश करेंगे और खगोलीय घटनाओं, अंतरिक्ष मिशनों और नवीनतम शोधों को समझ सकेंगे. 7. इमर्सिव एरीना: यह कक्ष वर्चुअल और ऑगमेंटेड रियलिटी का अनूठा अनुभव प्रदान करेगा, जहां आगंतुक समुद्र की गहराइयों, प्राचीन सभ्यताओं और भविष्य के शहरों को एक्सप्लोर कर सकेंगे. 8. मेकर हब और लाइब्रेरी: नवाचार और तकनीकी खोज में रुचि रखने वालों के लिए यह कक्ष अत्यधिक उपयोगी होगा. यहां 3डी प्रिंटिंग, रोबोटिक्स और अन्य वैज्ञानिक संसाधनों से युक्त लाइब्रेरी उपलब्ध होगी. साइंस सेंटर में सीखने का अनूठा अनुभव यह साइंस सेंटर छात्रों, शोधकर्ताओं और विज्ञान प्रेमियों के लिए एक आदर्श स्थल साबित होगा. यहां 30 बच्चे एक साथ बैठकर विज्ञान से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. इंटरएक्टिव प्रदर्शनी, लाइव डेमो और वर्कशॉप्स के जरिए सीखने की प्रक्रिया को मजेदार और ज्ञानवर्धक बनाया जायेगा. प्रवेश शुल्क और प्रबंधन : इस साइंस सेंटर का संचालन हिडन लैंप प्राइवेट लिमिटेड, जोधपुर द्वारा किया जायेगा, और इसके निर्देशक इमरान खान उर्फ समीर होंगे. केंद्र को अधिक आकर्षक और सूचनात्मक बनाने के लिए विशेष प्रयास किए गये हैं. प्रवेश शुल्क: – 16 वर्ष तक के बच्चों के लिए: 20 रुपये – 16 वर्ष से अधिक आयु के आगंतुकों के लिए: 30 रुपये साइंस सेंटर का महत्व यह साइंस सेंटर केवल एक प्रदर्शनी स्थल नहीं, बल्कि एक शैक्षिक और प्रेरणादायक केंद्र होगा. यह बच्चों और युवाओं में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देगा और उन्हें विज्ञान की गहराइयों में उतरने के लिए प्रोत्साहित करेगा. झारखंड में फिलहाल साहिबगंज और गुमला में इस तरह के साइंस सेंटर बनाये गये हैं, जो राज्य के वैज्ञानिक और तकनीकी विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे. ——————————————————– क्या कहते हैं डीसी साहिबगंज – साहिबगंज जिले में विज्ञान से छात्राओं के लिए साइंस सेंटर मिल का पत्थर साबित होगा. विज्ञान के क्षेत्र में छात्रों को लाभ मिलेगा व विज्ञान के बारे में जानकारी मिलेगी. जिला के चहुंमुखी विकास में अपना पहचाना बनायेगा. हेमंत सती, डीसी, साहिबगंज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें