तालझारी
क्रिसमस पर्व के अवसर पर तालझारी मिशन मैदान में एभेन गावता फुटबॉल क्लब की ओर से आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के तहत रविवार को क्वार्टर फाइनल के रोमांचक मुकाबले खेले गये. दर्शकों की भारी उपस्थिति में खेले गए इन मैचों में कई मुकाबले पेनल्टी शूटआउट तक पहुंचे. पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला एससी पाकुड़ एवं एफसी मंगलहाट के बीच खेला गया। कड़े संघर्ष के बाद मैच पेनल्टी शूटआउट तक पहुंचा, जिसमें एफसी मंगलहाट ने एक गोल से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. दूसरा क्वार्टर फाइनल वाईएफसी राजबांध एवं ओल्ड इज गोल्ड टीम के बीच खेला गया, जिसमें वाईएफसी राजबांध की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन गोल से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बनायी. तीसरे क्वार्टर फाइनल में बीएफसी बंगलिया मंडरो एवं किंग मेकर टीम आमने-सामने थीं. यह मुकाबला भी पेनल्टी शूटआउट तक गया, जिसमें बीएफसी बंगलिया मंडरो की टीम ने 5-3 गोल से किंग मेकर को पराजित कर सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया. दिन का अंतिम और चौथा क्वार्टर फाइनल मुकाबला एभेन गावता एफसी तालझारी एवं बॉयज दुमका के बीच खेला गया. पेनल्टी शूटआउट में एभेन गावता एफसी तालझारी ने तीन गोल किये, जबकि बॉयज दुमका की टीम एक ही गोल कर सकी. इस प्रकार एभेन गावता एफसी तालझारी की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गयी. प्रतियोगिता के आयोजनकर्ता प्रीतम जोन मरांडी ने बताया कि सोमवार को पहला सेमीफाइनल बीएफसी बंगलिया मंडरो एवं एफसी मंगलहाट के बीच तथा दूसरा सेमीफाइनल एभेन गावता एफसी तालझारी एवं वाईएफसी राजबांध के बीच खेला जाएगा. इसके पश्चात फाइनल मुकाबला आयोजित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता टीम को एक लाख तीस हजार रुपये तथा उपविजेता टीम को एक लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी. इसके अलावा सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को 20-20 हजार रुपये देकर सम्मानित किया जाएगा. साथ ही तीन धनुष प्रतियोगिता एवं 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा. इस फुटबॉल प्रतियोगिता को सफल बनाने में आयोजनकर्ता प्रीतम जोन मरांडी, चर्च सेक्रेटरी यदुनाथ टुडू, एभेन गावता क्लब के अध्यक्ष थोमस मरांडी, सचिव दिनेश किस्कू, कोषाध्यक्ष जोसेफ मरांडी सहित अन्य सदस्य सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी