11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फुटबॉल टूर्नामेंट विजेता को एक लाख व उपविजेता को मिले 80 हजार पुरस्कार

एफसी मुड़माला ने जीत हासिल की

राजमहल/मंगलहाट

जमालपुर मैदान में जेके जमालपुर क्लब की ओर से आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन रविवार को हो गया. तीसरे दिन फाइनल राउंड में एफसी मुड़माला और जेके जमालपुर की टीम आमने-सामने हुई. उद्घाटन विधायक मो ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा ने किया. क्लब सदस्यों ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया. फाइनल मुकाबले में रोमांचक खेल का प्रदर्शन करते हुए एफसी मुड़माला ने जीत हासिल की और विजेता बना. विजेता टीम को एक लाख रुपये नकद, जबकि उपविजेता जेके जमालपुर टीम को 80 हजार रुपये नकद पुरस्कार देकर मुख्य अतिथियों ने सम्मानित किया. इस अवसर पर मैदान के चारों ओर बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहबर्धन करते हुए खेल का भरपूर आनंद लिया. विधायक एमटी राजा ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के खेल आयोजनों का होना सराहनीय है. मौके पर झामुमो जिला युवा मोर्चा सचिव सह विधायक प्रतिनिधि मो. मारूफ उर्फ गुड्डू, नगर पंचायत प्रशासक सह सीडीपीओ दानिश हुसैन, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि राजेश मंडल, अजय दास, विकास यादव, सुभाष चंद्र दास, बिंदेश्वरी यादव, श्रवण मंडल सहित अन्य झामुमो कार्यकर्ता और क्लब के सदस्य उपस्थित थे. इसी दौरान विधायक एमटी राजा ने विधायक निधि से 5.25 लाख रुपये की लागत से बने जमालपुर मैदान में स्टेज सह डीप बोरिंग निर्माण का उद्घाटन भी किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel