7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साहिबगंज–भागलपुर रूट से चलायी जा रहीं 30 से अधिक ट्रेनें

झाझा–जसीडीह रेलखंड पर लाहाबन–सिमुलतला स्टेशन के बीच सीमेंट लोडेड मालगाड़ी बेपटरी का मामला

साहिबगंज

झाझा–जसीडीह रेलखंड पर लाहाबन–सिमुलतला स्टेशन के बीच 27 दिसंबर की देर रात करीब 11:30 बजे सीमेंट लोड मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से पूरे रेलखंड पर रेल परिचालन बुरी तरह प्रभावित हो गया. मालगाड़ी के पटरी से उतरते ही ट्रैक पर भारी मलबा फैल गया, जिससे अप और डाउन दोनों लाइन पूरी तरह बाधित हो गयी. यह रेलखंड झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल को जोड़नेवाली प्रमुख रेल लाइफलाइन मानी जाती है, ऐसे में घटना का असर हजारों यात्रियों पर पड़ा है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी, इंजीनियरिंग विभाग और सुरक्षा कर्मियों की टीमें मौके पर पहुंचीं. युद्धस्तर पर ट्रैक से मलबा हटाने तथा लाइन बहाल करने का कार्य शुरू कराया गया. हालांकि, बहाली में समय लगने की आशंका को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई लंबी दूरी की ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों से चलाने का निर्णय लिया. रेलवे के अनुसार जसीडीह–झाझा सेक्शन से होकर गुजरने वाली राजधानी, दुरंतो, मेल, एक्सप्रेस और गरीब रथ सहित 30 से अधिक ट्रेनों को गया, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, धनबाद, आसनसोल, मधुपुर, कोडरमा, कीउल, भागलपुर और साहिबगंज मार्ग से डायवर्ट किया गया है. विशेष रूप से बिहार और झारखंड को जोड़ने वाली कई ट्रेनों को साहिबगंज–भागलपुर रूट से संचालित किया जा रहा है, ताकि यात्रियों को कम से कम असुविधा हो. रेलवे प्रशासन ने बताया कि जैसे ही ट्रैक बहाली का कार्य पूरा होगा, ट्रेनों का परिचालन पूर्ववत कर दिया जायेगा. यात्रियों से अपील की गयी है कि वे यात्रा से पहले रेलवे हेल्पलाइन, एनटीइएस या संबंधित स्टेशन से ट्रेन की अद्यतन स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel