19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेटी की डोली उठने से पहले उठी पिता की अर्थी

छह दिन बाद होनी थी बेटी की शादी, घर में पसरा मातम

बोरियो. 26 अप्रैल को बेटी की शादी थी.पिता जोर-शोर से तैयारी में जुटे थे. सभी तैयारी पूरी हो गयी थी. लेकिन बेटी के डोली उठने से ठीक छह दिन पहले पिता की अर्थी उठ गयी. बोरियो थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कहर फिर देखने को मिला है. घटना शनिवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे की है. बोरियो-तीनपहाड़ मुख्य मार्ग के चतरा धोगड़ा गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोग घायल हो गये. प्राप्त जानकारी के मुताबिक तालझारी थाना क्षेत्र के हरिजन टोला निवासी उपिन राय (48) व झरना टोला निवासी शिबू तुरी (56) बाइक में सवार होकर बोरियो से तीनपहाड़ की ओर जा रहा था. इसी क्रम में पीछे आ रहा ट्रक ने धक्का मार दिया. बाइक के पीछे बैठे शिबू तुरी गंभीर रूप से घायल हो गया. बाइक चालक उपिन राय को हल्की चोट आयी है. ग्रामीणों और बाबा ओम प्रकाश पंडित की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जिसके बाद चिकित्सकों ने दोनों घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार किया. गंभीर रूप से घायल शिबू तुरी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. चिकित्सकों ने बताया कि शिबू को सिर पर गंभीर चोट आयी है. रेफर के बाद शिबू को सदर अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान मौत हो गयी. बताया जाता है कि शिबू तुरी अपनी बेटी की शादी का आमंत्रण कार्ड बांटने बोरियो आये था. बोरियो से कार्ड बांट कर उपिन राय के साथ बाइक में सवार होकर घर लौट रहा था. इधर, घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस छानबीन में जुट गयी है. रफ्तार पर नहीं लग रहा अंकुश, हर दिन हो रहे हादसे सड़कों पर तेज रफ्तार वाहनों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. प्रशासन की अनदेखी से सड़कों पर आये दिन मौत का खेल होता है. बड़े वाहनों की तेज रफ्तार से लोगों को रोजाना मौत हादसे में हो रही है. प्रशासन अपनी नाकामी को छुपाने के लिए नाम मात्र की वाहन जांच और सड़क सुरक्षा के तहत अभियान चलाया जाता है. पर लापरवाह चालकों पर सख्त कार्रवाई नहीं हो पाती है. विभाग के आला अधिकारियों की नजर इसपर कभी नहीं पड़ी. जिसका खामियाजा सड़क पैदल चलने वाले दोपहिया वाहनों में चलने वाले लोगों को भुगतना पड़ता है. सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए लगा एएनपीआर कैमरा, अब बढ़ा रहा शोभा कहते हैं डीटीओ वाहनों की तेज रफ्तार पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. वाहन चालकों को जागरूक किया जा रहा है. इसके बावजूद भी वाहन चालक लापरवाही बरत रहे हैं, तो उचित करवाई की जायेगी. हिट एंड रन के शिकार लोगों के आश्रितों को दो लाख रुपये मुवावजा देने का प्रावधान है. शिबू तुरी के आश्रित को भी मुआवजा दिया जायेगा. विष्णु देव कच्छप, डीटीओ

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel