9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरहरवा नगर पंचायत अध्यक्ष महिला आरक्षित होते ही संभावित प्रत्याशियों की पत्नी सोशल मीडिया पर एक्टिव

बरहरवा नगर पंचायत में पुरुषों को मुकाबले महिलाओं की ज्यादा है संख्या

बरहरवा राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा दलीय आधार पर चुनाव नहीं कराये जाने की घोषणा के बाद कई लोगों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है, तो वहीं कुछ राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता आपस में भी इस बार चुनावी मैदान में आमने-सामने नजर आने वाले हैं, और इसका फायदा किसी दूसरे दल के समर्थक उम्मीदवार को हो सकता है. हालांकि, इस बार दलीय आधार पर चुनाव नहीं होने से कई लोगों की बल्ले-बल्ले हो गयी है क्योंकि अब न तो उन्हें संगठन का दबाव रहेगा और न ही कार्यकर्ताओं का, अब वे आसानी से चुनावी मैदान में उतर पायेंगे. बरहरवा नगर पंचायत का चुनाव इस बार काफी खास होने वाला है. 14 वार्डों वाले बरहरवा नगर पंचायत का पहला चुनाव 2018 में संपन्न हुआ था. उस वक्त यहां नगर पंचायत अध्यक्ष पद सामान्य था. लेकिन, दूसरी बार वर्ष 2026 में होने वाला आरक्षित होने के कारण खास माना जा रहा है. इस बार कुल 19,353 मतदाता हैं जिनमें महिला 9,785 एवं पुरुष 9,568 है, यानी बरहरवा नगर पंचायत में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की संख्या ज्यादा है. इस बार अध्यक्ष पद महिला के लिये आरक्षित होने के बाद चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले पुरुष प्रत्याशियों ने अपनी पत्नी को चुनाव मैदान में उतारने की योजना बनायी है. इसे लेकर कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी पत्नी को अध्यक्ष पद का उम्मीदवार भी घोषित कर दिया है. बरहरवा नगर पंचायत में अभी 5 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरने की घोषणा सोशल मीडिया पर कर चुके हैं. आने वाले दिनों में इसकी संख्या और भी बढ़ सकती है. वार्ड पार्षद मिलकर करेंगे इस बार उपाध्यक्ष का चुनाव बरहरवा नगर पंचायत चुनाव में इस बार उपाध्यक्ष पद के लिये वोटिंग नहीं होगी, क्योंकि राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा उपाध्यक्ष का चुनाव कराने का आदेश नहीं आया है. इस बार केवल अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद का ही चुनाव होगा. वार्ड पार्षद ही मिलकर उपाध्यक्ष पद का चयन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel