महगामा में नोटबंदी का असर
Advertisement
पेंशन की राशि निकालने गयी वृद्धा की कतार में मौत
महगामा में नोटबंदी का असर बैंक परिसर में हंगामा करते लोग. महगामा (गोड्डा) : गोड्डा में नोटबंदी के कारण 70 साल की वृद्धा मोसमात रसीदा खातून की जान चली गयी. रसीदा बुधवार की सुबह पांच बजे से अपने तीन माह के बकाया पेंशन के लिये लाइन में खड़ी थी. खाते में 1800 रुपया आया था […]
बैंक परिसर में हंगामा करते लोग.
महगामा (गोड्डा) : गोड्डा में नोटबंदी के कारण 70 साल की वृद्धा मोसमात रसीदा खातून की जान चली गयी. रसीदा बुधवार की सुबह पांच बजे से अपने तीन माह के बकाया पेंशन के लिये लाइन में खड़ी थी. खाते में 1800 रुपया आया था जिसकी निकासी के लिये स्टेट बैंक की दिग्घी शाखा गयी थी. रसीदा खातून को करीब 11:30 बजे गश आया और लुढ़क गयी. इसके बाद देखते ही देखते रसीदा ने दम तोड़ दिया. पतोहु मोसमात शबनम ने बताया कि ठंड में बैंक में लगातार देर तक खड़े रहने के कारण मौत हुई.
लंबी कतार में लगी थी रसीदा : बताया जाता है कि रसीदा खातून महगामा के दिग्घी स्टेट बैंक के सामने करीब 70 फीट लंबी लाइन में पेंशन की राशि निकासी के लिए खड़ी थी. लंबे समय से लंबी कतार में खड़ी होने के कारण वह गश खाकर गिर पड़ी और मौत हो गयी.
ग्रामीणों ने किया हंगामा :
महिला की मौत के बाद आसपास के ग्रामीणों ने बैंक के पास लाश को रखकर हंगामा किया. हंगामे के दौरान लोगों ने मुआवजे की मांग के साथ बैंक प्रबंधक पर आरोप लगाया कि चुनिंदा लोगों को देख-देख कर लाइन से बाहर राशि दी जा रही थी. मगर लाइन में खड़े गरीब व कमजोर तबके के लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है. घटना की जानकारी के बाद महगामा थाना प्रभारी विनीत कुमार पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर हंगामा बंद कराया.
पेंशन की राशि…
श्री कुमार के साथ एएसआइ व पुलिस बल भी थे.
दो और लोगों को आया गश : दिग्घी पंचायत के ग्राम बकनपुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पारा शिक्षक मो खलील को भी दिन के 12 बजे अचानक गश आया और जमीन पर गिर गया. आस पास कके लोगों ने उठाकर ले जाने के बाद करीब दो घंटे में पुन: ठीक हो गया. वहीं बिहार के सनोखर थाना के अराड़ गांव की रहने वाली नीलम देवी भी बैंक के लाइन में खडी थी. नीलम देवी को 18 हजार रूपये की निकासी करनी थी. मगर अचानक बेहोश होकर गिर गयी. लोगों द्वारा पानी पिलाने के बाद ठीक हो गयी. महिला का आरोप था कि बैंक की लंबी लाइन के बावजूद छोटे लोगों को दरकिनार कर बड़े लोगों को ही प्राथमिकता दी जा रही है.
दिग्घी स्टेट बैंक की घटना
वृद्धावस्था पेंशन निकालने के लिए सुबह पांच बजे से लगी थी कतार में
गश खाकर गिरी, मौके पर ही मौत
दिग्घी स्टेट बैंक के सामने लगी थी लाइन में
आक्रोशित परिजनों ने शव को रखकर किया हंगामा
बैंक प्रबंधक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग
साथ में पतोहु मोसमात शबनम भी थी साथ
दिन के 11:30 बजे करीब 70 फीट के लंबे लाइन में खड़ी थी
बैंक में सभी लोगों को समान रूप से देखा जा रहा है, आरोप बेबुनियाद है. कम राशि रहने के कारण लोगों को जरूरत से कम राशि ही दी जा रही है.
– मनीष कुमार, प्रभारी शाखा, प्रबंधक दिग्घी स्टेट बैंक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement