धनबाद में इलाज कराने के बाद भी नहीं बची जान प्रतिनिधि, गोपीकांदर गोपीकांदर थाना क्षेत्र की ओड़मो पंचायत अंतर्गत डहर टोला में आग तापने के दौरान साड़ी में आग लगने से 22 वर्षीय मेरी कुमारी की मौत हो गयी. घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है. परिजनों के अनुसार, रविवार को वह आग ताप रही थी. इसी दौरान उसकी साड़ी में अचानक आग पकड़ ली. वह गंभीर रूप से झुलस गयी. पिता रामचंद्र मड़ैया उसे निजी वाहन से फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने धनबाद रेफर कर दिया. धनबाद में इलाज के बाद बुधवार को उसे घर लाया गया. हालांकि, बुधवार रात अधिक जलन और पीड़ा के कारण उसकी मौत हो गयी. पति दयाल मड़ैया ने बताया कि उनकी शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी. दोनों मजदूरी के लिए बंगाल जाया करते थे. उनका छह माह का पुत्र है, जिसे छोड़कर मेरी कुमारी दुनिया से विदा हो गयी. पति ने बताया कि सरस्वती पूजा के दिन उसे बरहेट थाना क्षेत्र के सिमलडाब स्थित घर ले जाने की तैयारी थी, लेकिन उससे पहले घटना हो गयी. शुक्रवार की सुबह डहरटोला में उसका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

