11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिरवाबाड़ी मुख्य पथ बना नो-वेंडिंग जोन, नहीं लगेगी फुटपाथ पर दुकानें

जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए लिया गया निर्णय

साहिबगंज

शहर में बढ़ती जाम की समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य से नगर परिषद ने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के सहयोग से महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. जिरवाबाड़ी थाना से लेकर साक्षरता मोड़ तक के मुख्य पथ को नो-वेंडिंग जोन घोषित किया गया है. इस निर्णय के तहत सड़क किनारे अस्थायी रूप से दुकान लगाने वाले दुकानदारों को अब व्यवस्थित व स्थायी दुकानों में स्थानांतरित किया जायेगा. नगर परिषद का मुख्य उद्देश्य शहर की प्रमुख सड़क को अतिक्रमण मुक्त बनाना है, ताकि यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके. सड़क किनारे लगी दुकानों के कारण अक्सर वाहनों की आवाजाही बाधित होती थी. इससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी. नो-वेंडिंग जोन लागू होने से सड़क चौड़ी और साफ दिखायी देगी. आम नागरिकों को भी जाम की समस्या से राहत मिलेगी. प्रशासन ने एसपी कार्यालय परिसर में निर्मित दुकानों को पूरी तरह तैयार कर लिया है, जहां चिह्नित दुकानदारों को शिफ्ट किया जायेगा. इसके लिए दुकानदारों की सूची भी तैयार कर ली गयी है. पुनर्वास की प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से पूरा करने की योजना बनायी गयी है. प्रशासन का लक्ष्य है कि एक सप्ताह के भीतर सभी चिह्नित दुकानदारों को नयी दुकानों में स्थानांतरित करा दिया जाये. नगर परिषद का मानना है कि इस कदम से दुकानदारों को भी लाभ होगा, क्योंकि उन्हें स्थायी और सुरक्षित स्थान मिलेगा. शहर की यातायात व्यवस्था भी सुदृढ़ होगी. यदि यह योजना सफल रहती है, तो शहर के अन्य क्षेत्रों में भी इसी तरह की व्यवस्था लागू की जायेगी. नप प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि पहले चरण में जिरवाबाड़ी क्षेत्र को नो-वेंडिंग जोन घोषित किया गया है. सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. एक सप्ताह के भीतर दुकानदारों को स्थायी दुकानें उपलब्ध करा दी जायेगी. उन्होंने कहा कि इस योजना से अतिक्रमण और जाम की समस्या से शहर को जल्द राहत मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel