बरहरवा/पतना/बरहेट : भारतीय जनता पार्टी की एक नोट कमल पर वोट कार्यक्रम की शुरुआत मंगलवार को बरहरवा प्रखंड अध्यक्ष छठ्ठूलाल साह के नेतृत्व में हुई. कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम के प्रथम दिन बरहरवा प्रखंड के रतनपुर पंचायत के सब्जी मंडी, मेन रोड, पतना चौक, ब्लॉक रोड, गर्ल्स स्कूल रोड, कुशवाहा टोला, सिनेमा हॉल रोड के सभी घरों में जा-जाकर बीजेपी को लोस चुनाव में जीतवाने का संकल्प दिलाया और धन संग्रह भी किया. इस मौके पर भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री कमल कृष्ण भगत, सुरेश चौधरी, संजीव कुमार सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे.
वहीं पतना में भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंदुवा पंचायत में बैठक किया. जिसकी अध्यक्षता शिवापहाड़ मुखिया साहेबराम पवरिया ने किया. इस दौरान पंचायत के 4 बूथ संयोजक एवं सह संयोजक का गठन किया गया. साथ ही कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर एक नोट कमल पर वोट कार्यक्रम की शुरुआत की. इस मौके पर पतना प्रखंड अध्यक्ष ब्रजमोहन भगत, जिला महामंत्री कुशमाकर तिवारी, कुणाल कृष्ण मंडल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
बरहेट में मंगलवार को रिंटू पाण्डेय के नेतृत्व में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने को लेकर एक नोट कमल पर वोट कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस अवसर पर महिला कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर एक नोट कमल पर वोट का संग्रह कर लोगों से भाजपा को जिताने की अपील की. इस मौके पर भाजपा महिला प्रदेश मंत्री रेणुका मुमरू, बोबी देवी, स्वर्णलता देवी, उषा देवी सहित कई महिला कार्यकर्ता शामिल थीं.