10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहिबगंज में आदिवासी महिला की हत्या

पत्थर से कुचल कर दिया घटना को अंजाम साहिबगंज : जिरवाबाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के पेंडारी व बैतोना के बीच क्रास बांध के समीप सोमवार को दोपहर 12 बजे आदिवासी महिला का शव बरामद किया गया है. जिरवाबाड़ी ओपी थाना प्रभारी राधेश्याम राम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भिजवाया. उन्होंने बताया […]

पत्थर से कुचल कर दिया घटना को अंजाम

साहिबगंज : जिरवाबाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के पेंडारी व बैतोना के बीच क्रास बांध के समीप सोमवार को दोपहर 12 बजे आदिवासी महिला का शव बरामद किया गया है. जिरवाबाड़ी ओपी थाना प्रभारी राधेश्याम राम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भिजवाया.

उन्होंने बताया कि मृतका आदिवासी महिला है, जिसकी उम्र लगभग 40 वर्ष है. वह नीले रंग की ब्लाउज, हरे रंग का साया व घीया रंग की साड़ी पहने हुई थी. शव के बगल में खून से सना पत्थर पड़ा था. ऐसा प्रतीत होता है कि महिला की हत्या अज्ञात लोगों द्वारा पत्थर से सिर व चेहरे पर वार कर किया गया है. अधिक खून बहने के कारण महिला की मौत हो गई है. पुलिस ने भादवि की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. बरामद शव की पहचान नहीं हो पायी है.

लेकिन पुलिस यह मान रही है कि घटनास्थल के आस पास गांव की ही महिला है. शव देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि महिला की हत्या रविवार की देर शाम को की गयी है. ऐसा भी माना जा रहा है कि महिला रविवार की साप्ताहिक कर अपने घर जा रही होगी. उसी बीच अज्ञात लोगों द्वारा उसकी हत्या कर दी गयी हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें