साहिबगंज : रांची में हुए 59वां सिलबम प्रतियोगिता में साहिबगंज को 11 पदक मिले. प्रतियोगिता में जिला के विभिन्न आयु वर्ग के नौ खिलाड़ियों को नौ रजत तथा दो कांस्य पदक मिले.
कोच रंजीत रंजन के अनुसार अंडर 14 में मो शोएब अंसारी, रईस अंसारी व सुषमा कुमारी, अंडर 17 में लक्ष्मी कुमारी, सिदंबाद व मजहर इमाम तथा अंडर 19 में शर्मिला कुमारी, पूनम कुमारी, व मोसिम अकरम ने पदक जीते. जिला खेल पदाधिकारी योगेश प्रसाद यादव सहित अन्य खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर प्रसन्नता जतायी और कहा की इससे प्रतिभाओं को आगे बढ़ने में मदद मिलती है.