राजमहल/उधवा : पटना धमाके का तार अब राजमहल से जुड़ने लगा है. मामले में एनआइए की टीम ने राधानगर थाना क्षेत्र के पियारपुर से दो महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की.
जनकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस के सहयोग से एनआइए की टीम ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर पियारपुर निवासी सैयद अली शेख के घर में बुधवार की शाम छापामारी की और शेख के पुत्र रैसुद्दीन शेख की पत्नी मीना बीबी व उनकी पुत्री को हिरासत में ले लिया. टीम ने उनके मोबाइल जब्त कर लिये हैं. हालांकि स्थानीय पुलिस कुछ बताने से इनकार कर रही है.