13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???????????? ?????? ??????? ? ???? ???? : ??????

उत्साहपूर्वक मनायें दिपावली व काली पूजा : डीएसपी फोटो नं 8 एसबीजी 25,26 हैं. कैप्सन: रविवार को बैठक में डीएसपी, इंस्पैक्टर व थाना प्रभारीउपस्थित पूजा समिति के पदाधिकारी सभी काली प्रतिमा 13 को व बम काली प्रतिमा 14 नवंबर को होगा विसर्जित नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजउत्साहपूर्वक सभी लोग दिपावली व काली पूजा मनायें. यह बातें सदर […]

उत्साहपूर्वक मनायें दिपावली व काली पूजा : डीएसपी फोटो नं 8 एसबीजी 25,26 हैं. कैप्सन: रविवार को बैठक में डीएसपी, इंस्पैक्टर व थाना प्रभारीउपस्थित पूजा समिति के पदाधिकारी सभी काली प्रतिमा 13 को व बम काली प्रतिमा 14 नवंबर को होगा विसर्जित नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजउत्साहपूर्वक सभी लोग दिपावली व काली पूजा मनायें. यह बातें सदर डीएसपी वैद्यनाथ प्रसाद ने रविवार को नगर थाना में आयोजित शांति समिति की बैठक में कही. कहा कि आप लोग पूजा पंडाल में स्वयं सेवकों की प्रतिनियुक्त करें, ताकि मेला देखने आये भक्तों को परेशानी न हो. लोगों ने कहा कि टमटम स्टैंड से घाट रोड तक व नवभारत सिनेमा हॉल रोड में जलापूर्ति योजना के तहत पाइप गाड़ने के कारण सड़क पर छोड़ गयी मिट्टी की समस्या को रखा. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शहर में सभी पूजा पंडालों में स्थापित मां काली प्रतिमा का विसर्जन जुलूस 13 नवंबर को व बम काली की विसर्जन जुलूस 14 नवंबर को निकलेगा. बैठक में सदर इंस्पेक्टर अजीत कुमार, नगर थाना प्रभारी चंदन कुमार, डॉ विजय कुमार, सुनील भरतिया, अंनत सिन्हा, त्रिलोचन साह, अनवर अली, गोपाल मंडल, अरूण तांती, वेदु खुडानियां, अमित सिंह, जामुन दास, अभिषेक , विक्रम दास, अवध किशोर सिंह, आशीष गुप्ता, दयानंद, शंकर ठाकुर, किशोर तांती आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें