ओके:::: शिकायत के बाद सीओ ने किया छठ घाट का निरीक्षण तालाब में मिट्टी भरने को लेकर एक ट्रैक्टर को किया जब्त प्रभात खबर में प्रमुखता से खबर छपने के बाद प्रशासन आया हरकत में08 नवंबरफोटो संख्या- 07 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- तालाब का निरीक्षण करते पदाधिकारी कोर्ट प्रतिनिधि, पाकुड़ सिंधीपाड़ा तालाब छठ घाट में फैली गंदगी व अतिक्रमण से संबंधित खबर प्रभात खबर में छापे जाने के बाद प्रशासन हरकत में आया. रविवार को एसडीओ विद्यानंद शर्मा पंकज के निर्देश पर सीओ शिवाजी भगत ने छठ घाट का औचक निरीक्षण किया. क्रम में छठ घाट तालाब को अवैध रूप से मिट्टी भरे जाने के क्रम में एक ट्रैक्टर को भी जब्त किया. अंचलाधिकारी श्री भगत ने बताया कि मुहल्लेवासियों की शिकायत पर उक्त तालाब की जांच की गयी. क्रम में मुहल्लेवासियों की शिकायत को सही पाया. वहीं मौके पर एक ट्रैक्टर संख्या डब्ल्यूबी 53 ए 9102 को तालाब में मिट्टी गिराने के आरोप में जब्त किया गया. श्री भगत ने बताया कि किसी भी नीजि व सरकारी तालाब में किसी भी व्यक्ति को मिट्टी गिराने या अतिक्रमण की अनुमति नहीं है. अगर यदि ऐसा किसी के द्वारा किया जाता है तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. श्री भगत ने ट्रैक्टर को जब्त कर नगर थाना को सौंप दिया है. मौके पर मीता पांडे, उपाध्यक्ष देवेंदु मंडल, अंचल निरीक्षक राजेंद्र कुमार, भीम सिंह, संजीव कुमार भगत, दीपंकर कबाड़ी, अनूप भगत, शंकर प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे. क्या था मामला गौरतलब हो कि विगत दो नवंबर को सिंधीपाड़ा तालाब की स्थिति को लेकर प्रभात खबर में प्रमुखतापूर्वक खबर प्रकाशित की गयी थी. मुहल्ले के अधिकांश लोगों का कहना था कि उपरोक्त तालाब में वर्ष 1965 से नियमित रूप से समिति का गठन कर छठ पूजा मनायी जाती रही है. समिति द्वारा छठ पूजा के समय तालाब की साफ-सफाई व लाइटिंग आदि की भी व्यवस्था की जाती रही है. परंतु बाद में तालाब के अतिक्रमण व गंदगी के कारण पूजा करना मुश्किल होने लगा. उक्त मामले को लेकर पहले भी कई बार शिकायत की गई थी. इधर खबर छपने के बाद व ग्रामीणों की शिकायत के बाद प्रशासन ने निरीक्षण किया.
BREAKING NEWS
???:::: ?????? ?? ??? ??? ?? ???? ?? ??? ?? ????????
ओके:::: शिकायत के बाद सीओ ने किया छठ घाट का निरीक्षण तालाब में मिट्टी भरने को लेकर एक ट्रैक्टर को किया जब्त प्रभात खबर में प्रमुखता से खबर छपने के बाद प्रशासन आया हरकत में08 नवंबरफोटो संख्या- 07 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- तालाब का निरीक्षण करते पदाधिकारी कोर्ट प्रतिनिधि, पाकुड़ सिंधीपाड़ा तालाब छठ घाट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement