635 अतिसंवेदनशील व 816 संवेदनशील बूथ चिह्नित संवाददाता, पाकुड़त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम, द्वितीय व तृतीय चरण में संपन्न होने वाले चुनाव के दौरान जिला प्रशासन द्वारा 635 अति संवेदनशील तथा 816 संवेदनशील बूथ को चिह्नित किया है. जबकि भवनों की संख्या में 363 अतिसंवेदनशील तथा 537 संवेदनशील भवन है. प्रथम चरण में पाकुड़ प्रखंड में चुनाव होना है. इसमें 307 अतिसेवंदन शील व 225 संवेदनशील बूथ हैं. द्वितीय चरण में हिरणपुर प्रखंड में अतिसंवेदनशील 18 बूथ व संवेदनशील 86 बूथ, महेशपुर में अतिसंवेदनशील 150 व 200 बूथ संवेदनशील हैं. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बूथ 635 अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्र लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा व पाकुड़िया प्रखंड में अतिसंवेदनशील बुथ की संख्या 635 है. वहीं संवेदनशील बूथ 816 चिह्नित किया गया है. इसमें अधिकांश अतिसंवेदनशील बूथ सीमाई क्षेत्रों व पहाड़ी क्षेत्रों में है. लिट्टीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र में 55 बूथ को अतिसंवेदनशील व 127 बूथ को संवेदनशील है. अमड़ापाड़ा प्रखंड में 65 बूथ को अतिसंवेदनशील व 58 बूथ को संवेदनशील तथा पाकुड़िया प्रखंड में 40 बूथ को अतिसंवेदनशील तथा 120 बूथ को संवेदनशील है.
635 ???????????? ? 816 ????????? ??? ???????
635 अतिसंवेदनशील व 816 संवेदनशील बूथ चिह्नित संवाददाता, पाकुड़त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम, द्वितीय व तृतीय चरण में संपन्न होने वाले चुनाव के दौरान जिला प्रशासन द्वारा 635 अति संवेदनशील तथा 816 संवेदनशील बूथ को चिह्नित किया है. जबकि भवनों की संख्या में 363 अतिसंवेदनशील तथा 537 संवेदनशील भवन है. प्रथम चरण में पाकुड़ प्रखंड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement