स्क्रूटनी : पांच का नामांकन रद फोटो नं 2 एसबीजी 12 हैं.कैप्सन: सोमवार को स्कुटनी करते एसी.संवाददाता, साहिबगंजसाहिबगंज के बोरियो, बरहरवा व पतना प्रखंड में होने वाले चुनाव प्रथम चरण का देखते हुए नामांकन के बाद सोमवार को एसी निरंजन कुमार के कक्ष में जिप सदस्य के 48 नामांकन दाखिल किये गये लोगों के प्रमाण पत्रों की जांच की गई. सभी सही पाये गये. वहीं सदर एसडीओ कक्ष में सोमवार को पंचायत खैरवा, बोरियो बाजार, बोरियो संथाली, बीचपुरा, मोती पहाड़ी बड़ा, जेठके कुम्हरजोरी, चसगांवा, तेलो पंचायत का जांच की गई. समाचार लिखे जाने तक स्कुटनी जारी थी.पांच का नामांकन रद्दबोरियो पंचायत समिति सदस्य के तहत बड़ा मदनशाही पंचायत में दिलबहार खातून द्वारा जाति प्रमाण पत्र नहीं जमा करने, बड़ा तौफिर पंचायत से लुकमान अंसारी द्वारा गांव के जहांगीर नामक व्यक्ति द्वारा दो प्रस्तावक में नाम दर्ज करने, बड़ा रक्शो से जोसेफ सोरेन उम्र प्रमाण पत्र कम होने, विशनपुर से टेरेसा मरांडी जाति प्रमाण पत्र जमा नहीं करने, खैरवा से दुल्हन हांसदा का जन्म प्रमाण पत्र में कम उम्र दर्ज होने के कारण नामांकन रद्द किया गया.
????????? : ???? ?? ??????? ??
स्क्रूटनी : पांच का नामांकन रद फोटो नं 2 एसबीजी 12 हैं.कैप्सन: सोमवार को स्कुटनी करते एसी.संवाददाता, साहिबगंजसाहिबगंज के बोरियो, बरहरवा व पतना प्रखंड में होने वाले चुनाव प्रथम चरण का देखते हुए नामांकन के बाद सोमवार को एसी निरंजन कुमार के कक्ष में जिप सदस्य के 48 नामांकन दाखिल किये गये लोगों के प्रमाण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement