ओके::जलस्तर में आयी कमी, व्रतियों को होगी परेशानी फ्लैग-हाल गंगेश्वरनाथ धाम मंदिर घाट का–प्रशासन से बेहतर सुविधा मुहैया कराने की मांगफोटो नं 31 एसबीजी 36 हैं. कैप्सन: शनिवार को गंगेश्वर नाथ धाम मंदिर गंगा तट प्रतिनिधि, साहिबगंज साहिबगंज के वार्ड नंबर 24 के गंगेश्वरनाथ धाम ओझा टोली घाट में जलस्तर कम हो जाने से इस बार छठ व्रतियों को कष्ट उठाना पड़ सकता है. ओझा टोली घाट के लोगों ने बताया कि हर साल की तरह इस वर्ष भी छठ पूजा को लेकर घाट की साफ-सफाई समेत लाइटिंग की व्यवस्था को लेकर लोग तत्पर हैं और बेहतर सुविधा देने में जुटे हुए हैं. जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो. वहीं गंगा घाट को दुरुस्त करने में ओझा टोली के आलोक ओझा, विवेकानंद ओझा, सुनील ओझा, ज्ञानप्रकाश ओझा, प्रिंसु ओझा, कुंदन ओझा, रोशन ओझा, रामपुकार तिवारी व हरिहर दुबे लगे हुए हैं. कहते हैं ग्रामीणफोटो नं 31 एसबीजी 31 हैं.कैप्सन: शनिवार को आलोक ओझा समाज के लोग मिलकर घाट के साफ-सफाई में लगते हैं. जो पर्याप्त नहीं होता है और घाट की साफ-सफाई जिस हद तक होना चाहिए वैसा नहीं हो पाता है. प्रशासन यदि घाट की सफाई का जिम्मा उठा ले तो बहुत अच्छा कदम होगा. – आलोक ओझा, ग्रामीण .फोटो नं 31 एसबीजी 30 हैं.कैप्सन: शनिवार को विवेकानंद ओझा हमारे घाट पर शांतिनगर सकरूगढ़, चैतीदुर्गा व फाटक के व्रतियों की भीड़ होती है. जिसके लिये सरकारी अटेंशन जरूरी है.- विवेकानंद ओझा, ग्रामीण.फोटो नं 31 एसबीजी 32 हैं.कैप्सन: शनिवार को प्रिंसु ओझा पानी के अंदर दलदल बहुत है इसलिए घाट पर गोताखोर की व्यवस्था होनी चाहिए. ताकि आपात से निबटा जा सके. – प्रिंसु ओझा, ग्रामीण .
BREAKING NEWS
???::?????? ??? ??? ???, ???????? ?? ???? ???????
ओके::जलस्तर में आयी कमी, व्रतियों को होगी परेशानी फ्लैग-हाल गंगेश्वरनाथ धाम मंदिर घाट का–प्रशासन से बेहतर सुविधा मुहैया कराने की मांगफोटो नं 31 एसबीजी 36 हैं. कैप्सन: शनिवार को गंगेश्वर नाथ धाम मंदिर गंगा तट प्रतिनिधि, साहिबगंज साहिबगंज के वार्ड नंबर 24 के गंगेश्वरनाथ धाम ओझा टोली घाट में जलस्तर कम हो जाने से इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement