18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??? :: ????? ????? ??? ?????? ???? ?? ???????? ??????

ओके :: बांझी बाजार में मोबाइल टावर से उपभोक्ता परेशानउपभोक्ता की संख्या बढ़ाने के बाद भी नहीं बढ़ रहा टावर की क्षमतातीन कंपनियों ने लगाया है संयुक्त टावर, कॉल ड्राप की रहती है समस्यातीन किलोमीटर दूर पहाड़ पर जाकर करनी पड़ती है बातचीतफोटों नं 1 एसबीजी 25 हैं.कैप्सन : रविवार को बांझी बाजार का मोबाईल […]

ओके :: बांझी बाजार में मोबाइल टावर से उपभोक्ता परेशानउपभोक्ता की संख्या बढ़ाने के बाद भी नहीं बढ़ रहा टावर की क्षमतातीन कंपनियों ने लगाया है संयुक्त टावर, कॉल ड्राप की रहती है समस्यातीन किलोमीटर दूर पहाड़ पर जाकर करनी पड़ती है बातचीतफोटों नं 1 एसबीजी 25 हैं.कैप्सन : रविवार को बांझी बाजार का मोबाईल टॉवर पांच वर्ष गुजरने के बाद भी चालू नही हुआ टॉवर हजारो की आबादी के बीच मोबाईल टॉवर सुचारू नही प्रतिनिधि, बोरियो: जिला मुख्यालय से 17 किमी दूर बोरियो प्रखंड का बांझी बाजार मे पांच वर्ष बाद भी मोबाईल टावर सही काम नहीं करता है. इससे उपभोक्ताओं को परिजनों से संपर्क करने में परेशानी होती है. टावर का रेंज कम रहने के कारण उपभोक्ताओं को बांझी बाजार से 3 किमी दूर पहाड़ पर जाकर बातचीत करनी पड़ती है. घनी आबादी होने के बावजूद कंपनियां उपभोक्ताओं की सुविधा का ख्याल नहीं रखती है. इस दिशा में जिला प्रशासन भी कोई पहल नहीं कर पाता है. पांच वर्ष पूर्व यहां एयरटेल, बीएसएनएल व रिलांयस का संयुक्त मोबाईल टॉवर लगाया गया था. पांच साल बाद भी टावर की क्षमता को नहीं बढ़ाया जा रहा है. आंधी-पानी व बरसात में तो कई दिन तक टावर फेल रहता है. ग्रामीण शैलेश भगत , मोहन भगत, अजय पंडित, गौतम भगत, अमन कुमार पंडित, अरूण रोमी, गुड्डू, बंटी ने बताया कि मोबाईल टॉवर की क्षमता बढ़वाने के लिए कई बार विधायक ताला मरांडी से भी शिकायत की गयी है. पर काेई असर नहीं पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें